ETV Bharat / city

रांचीः लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर प्रशासन सख्त, जिले में 14 के खिलाफ केस दर्ज, 21 गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 8:19 AM IST

रांची में कोरोना कंटेमेंट जोन हिंदपीढ़ी सहित जिले भर में लॉकडाउन उल्लंघन के 14 केस दर्ज किए गए हैं. इनमें 21 की गिरफ्तारी भी हुई है, जबकि 9 वाहन भी जब्त किए गए.

Unnecessary action against those who roam outside in rnchi
21 गिरफ्तार

रांचीः राजधानी रांची में कोरोना कंटेमेंट जोन हिंदपीढ़ी सहित जिले भर में लॉकडाउन उल्लंघन के 14 केस दर्ज किए गए हैं. इनमें 21 की गिरफ्तारी भी हुई है, जबकि 9 वाहन भी जब्त किए गए. बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस फुल एक्शन में है. शहर के सदर थाना, नगड़ी थाना, पंडरा थाना, हिदपीढ़ी थाना, जगन्नाथपुर थाना, टाटीसिलवे थाना, ओरमांझी थाना, डोरंडा थाना, लालपुर थाना, चान्हों थाना, अनगड़ा थाना, तमाड़ थाना व सुखदेवनगर थाना में मामला दर्ज किए गए हैं.

सदर में एक, नगड़ी में दो, टाटीसिलवे पांच, ओरमांझी तीन, लालपुर एक, चान्हों पांच, अनगड़ा एक, व सुखदेवनगर में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बार-बार चेतवानी के बावजूद लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं, जिनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- गढ़वा में 2 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कार्रवाई में जुटा प्रशासन

हिंदपीढ़ी में सीसीटीवी से की जा रही निगरानी
वहीं, हिंदपीढ़ी में पुलिस प्रशासन की सख्ती जारी है. 37 सील प्वाइंट पर लगे 38 सीसीटीवी कैमरों से निगहबानी की जा रही है. रविवार को कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल सहित कई अधिकारी पूरे इलाके में भ्रमणशील रहे. बेवजह घूमने वालों को भीतर भेजा गए. पुलिस की मौजूदगी में कुछ जरूरतमंदों के बीच राशन और सब्जियां बांटी गई. रोजेदारों को ब्रेड और फल मुहैया कराया गया.

मुख्यमंत्री राहत सामग्री से कई परिवार अछूते
हिंदपीढ़ी के नाला रोड, ग्वाला टोली, भट्टी चौक समेत अन्य इलाकों में मुख्यमंत्री राहत किट का वितरण ही नहीं हुआ है. इससे कई जरूरतमंद परिवार अछूते रहे गए हैं, जबकि इन्हें राशन की जरूरत है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्षद से लेकर अधिकारियों तक से इसकी शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. रमजान का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में खाने-पाने का सामान न मिलने से परेशानी होगी. लोगों ने उपायुक्त से मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.