ETV Bharat / state

गढ़वा में 2 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कार्रवाई में जुटा प्रशासन

author img

By

Published : Apr 26, 2020, 9:05 PM IST

झारखंड में लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. गढ़वा में 26 अप्रैल को दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है. जिसके बाद से जिला प्रशासन सकते है. दोनों को मेराल स्थित कोविड 19 अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.

two children found corona positive in Garhwa
गढ़वा में 2 बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव

गढ़वा: कोरोना महामारी को लेकर गढ़वा के लिए फिर बुरी खबर आई है. जिले में दो नाबालिग बच्चों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब बढ़कर तीन हो गई है. इसे लेकर जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गया है. दोनों को मेराल स्थित कोविड 19 अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. डीसी हर्ष मंगला ने इसकी पुष्टि की है.

देखें पूरी खबर
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को गढ़वा के पठान टोली मोहल्ले में एक तीस वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद उसके संपर्क में आए उसके 22 निकट संबंधियों का स्वैब सैंपल जांच के लिए रांची भेजा गया था. उसमें से 10-12 वर्ष के दो बच्चों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसमें एक लड़की है. जिन 22 लोगों का स्वैब टेस्ट कराया गया था वे सभी उसी घर में रहते थे, जिसमें पहला कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. सभी को घर से निकालकर सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था.इसे भी पढ़ें:- गढ़वाः कोरोना संक्रमित से संपर्क में आए 74 लोगों की पहचान हुई, प्रशासन ने बड़ी दवा दुकान सील की


दोनों कोरोना पॉजिटिव को मेराल स्थित कोविड 19 अस्पताल में शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. फिलहाल पठान टोली स्थित उनके आवास को सील कर दिया गया है और उसे रेड जोन घोषित कर दिया गया है. दोनों बच्चे पहले पाए गए कोरोना पॉजिटिव के दो अलग-अलग मामा के संतान बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.