ETV Bharat / city

झारखंड बिहार सीमा पर JJMP का सफाया, कुख्यात एरिया कमांडर समेत छह गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 11:37 AM IST

Updated : Feb 26, 2022, 5:19 PM IST

पलामू में पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. जेजेएमपी के एरिया कमांडर समेत छह नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस की पूछताछ में नक्सलियों ने कई खुलासे किए हैं जिसके आधार पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

jjmp naxal arrested in palamu
jjmp naxal arrested in palamu

पलामू: नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद यानी जेजेएमपी के कुख्यात एरिया कमांडर अरविंद राम समेत छह नक्सलियों को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक रायफल, देसी कट्टा समेत कई हथियार बरामद किए हैं. नक्सलियों के पास से 10 जिंदा गोली सात मोबाइल भी बरामद किया गया है. पलामू पुलिस ने हुसैनाबाद के इलाके में सर्च अभियान चलाकर सभी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों ने कई बड़े खुलासे किए हैं जिनके आधार पर पुलिस सर्च अभियान चला रही है.

ये भी पढ़ें- Naxalties Arrested In Khunti: चूहा उर्फ अवधेश जायसवाल की निशानदेही पर बिल से बाहर आए 6 नक्सली

पलामू पुलिस और शस्त्र सीमा सुरक्षा बल की 29वीं वाहनी की कार्रवाई में झारखंड बिहार सीमा पर जेजेएमपी के दस्ते का सफाया हो गया है. बिहार और झारखंड के संयुक्त अभियान में जेजेएमपी के कुख्यात एरिया कमांडर अरविंद राम समेत कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी नक्सली बिहार के औरंगाबाद के नबीनगर इलाके के रहने वाले हैं. अरविंद राम के नेतृत्व में जेजेएमपी का दस्ता झारखंड बिहार सीमा पर आतंक बना हुआ था.

एसपी चंदन कुमार सिन्हा
दस्ता का आतंक इतना था कि सोन नदी में खेती करने वाले किसानों से भी यह लेवी वसूल लेते थे. दस्ता झारखंड बिहार सीमा पर ईंट भट्ठा मालिक, व्यवसायी से लेवी वसूलते थे. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी सीमावर्ती इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है. इसी सूचना के आलोक में पलामू के हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस और बिहार के औरंगाबाद के टंडवा के कालापहाड़ में तैनात एसएसबी के 29वीं बटालियन की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया. करीब 10 घंटे तक चले सर्च अभियान में झारखंड बिहार की टीम ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पोलडीह के इलाके से सभी नक्सलियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सलियों में एरिया कमांडर अरविंद राम, संजय राम, कृष्णा यादव, मनोज चौहान, अजय कुमार यादव और परमात्मा राम के नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें- Naxalites Arrested in Latehar: जेजेएमपी के दो उग्रवादी गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग रहे थे दोनों


गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक देसी रायफल, एक देसी कट्टा, 10 जिंदा गोली और 7 मोबाइल बरामद किए हैं. गिरफ्तार अरविंद राम पर झारखंड बिहार में 15 से अधिक नक्सल हमले का आरोप है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि अरविंद झारखंड बिहार सीमा पर आतंक था. इसकी गिरफ्तारी से व्यवसाय और इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. उन्होंने बताया कि एक तरह से झारखंड बिहार सीमा पर यह जेजेएमपी के दस्ते का सफाया हो गया है.

शादी में 500 से अधिक गाड़ियों का निकाला था काफिला: गिरफ्तार एरिया कमांडर अरविंद राम काफी क्रूर था. उसने शादी में रंगदारी से 500 वाहनों का काफिला निकाला था. वह पहले माओवादी दस्ते में था, बाद में वह टीएसपीएस में शामिल हुआ. 2017 में वह जेल गया था. जेल से बाहर निकलने के बाद वह फिर से आपराधिक घटनाओं में शामिल हो गया था. इस अभियान में हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, एसएसबी 29 बटालियन के डिप्टी ज्ञानेंद्र कुमार शामिल थे.

Last Updated :Feb 26, 2022, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.