ETV Bharat / state

Naxalties Arrested In Khunti: चूहा उर्फ अवधेश जायसवाल की निशानदेही पर बिल से बाहर आए 6 नक्सली

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 7:59 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 8:33 PM IST

खूंटी में नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. नक्सली चूहा उर्फ अवधेश जायसवाल की निशानदेही पर जिला में रनिया थाना क्षेत्र से 6 नक्सलियों की गिरफ्तारी की गयी है. झारखंड पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

six-naxalties-arrested-in-khunti
खूंटी में नक्सली गिरफ्तार

खूंटीः चूहा के बिल से छह नक्सली बाहर निकले हैं जिसमें एक टाइगर भी शामिल है. जी हां, नक्सली चूहा उर्फ अवधेश जायसवाल को लिए रिमांड पर उसने खूंटी पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है. उसके बयान अनुसार पुलिस ने जांच के बाद छह हार्ड कोर नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. रिमांड पर लिया गया नक्सली चूहा जायसवाल ने पुलिस को कई ऐसे राज भी बताए हैं, जिसका खुलासा पुलिस जल्द ही कर सकती है. फिलहाल नक्सली चूहा के दिए बयान पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जो झारखंड पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है.

इसे भी पढ़ें- कुख्यात नक्सली इंदल पासवान औरंगाबाद से गिरफ्तार, झारखंड और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली कामयाबी


खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने तोरपा थाना में एक प्रेस कांफ्रेंस कर छह नक्सलियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि पीएलएफआई के नक्सली रनिया थाना क्षेत्र के हालोम से जोजोबीर जाने वाली सड़क पर हथियार से लैस होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे. इस सूचना पर तत्काल गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सलियों से एक देसी कट्टा, 4 जिंदी कारतूस, 5 हजार रुपये नकद, नक्सली पर्चा एवं चंदा रसीद, 14 मोबाइल फोन, एक वॉकी-टाकी, एक बाइक, दो पिट्टू बैग, दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया.

जानकारी देते खूंटी एसपी

गिरफ्तार नक्सलियों में एक पीएलएफआई का एरिया कमांडर टाइगर उर्फ राजेश गोप उर्फ ढिलन जो गुमला जिला के सिसई थाना अंतर्गत कुसुम टोली गांव का निवासी है. गिरफ्तार टाइगर के नेतृत्व में घटना को अंजाम देने के लिए टाइगर के साथ प्रकाश कुमार, सिमोन उरांव, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार और नकुल सिंह शामिल थे. गिरफ्तार नक्सली टाइगर के खिलाफ खूंटी, चाईबासा, गुमला और रांची में के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक नक्सली कांड शामिल है. वहीं प्रकाश कुमार साहू पर रनियां थाना दो नक्सली कांड जबकि शिव कुमार साहू पर एक कांड दर्ज है. रंगदारी, हत्या से लेकर पुलिस के साथ मुठभेड़ भी शामिल है. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि हाल के दिनों पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में सुप्रीमों दिनेश गोप के साथ टाइगर भी शामिल रहा था.

six naxalties arrested in Khunti
नक्सलियों से बरामद हथियार और सामान

गिरफ्तार नक्सलियों का नामः राजेश गोप उर्फ राजेश टाईगर उर्फ ढिलन उम्र करीब 32 वर्ष, पिता तीजन राम यादव, पता कुसूम टोली, थाना-सिसई जिला-गुमला. प्रकाश कुमार साहू उम्र करीब 30 वर्ष, पिता स्व गिरधारी साहू, पता मरचा बनिया टोली, थाना-रनिया, जिला-खूंटी. शिव कुमार साहू उर्फ शिव नाग उर्फ चरकू उम्र करीब 21 वर्ष, पिता स्व दिलीप साहू, पता- रनिया चौक, थाना-रनिया, जिला खूंटी. सिमोन गुड़िया उम्र करीब 28 वर्ष पिता नथनियल गुड़िया, पता-बधिया थाना- रनिया, खूंटी. प्रदीप कुमार बाकची उर्फ चांदसी उम्र करीब 49 वर्ष, पिता स्व प्रमोद नाथ बाकची, पता- रनिया ब्लॉक चौक, थाना- रनिया, जिला-खूंटी. नकूल सिंह उम्र करीब 29 वर्ष, पिता गुरु दयाल सिंह, पता-तुरीगढ़ा, थाना- रनिया, जिला-खूंटी शामिल है.

इसे भी पढ़ें- Police Naxal Encounter: लातेहार लोहरदगा सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई राउंड फायरिंग


इस छापेमारी अभियान में एसपी रमेश कुमार, सीआरपीएफ 94 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी पीआर मिश्रा, तोरपा डीएसपी ओपी तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, तोरपा थानेदार मुन्ना कुमार सिंह, रनिया थानेदार रौशन कुमार सिंह, तपकारा थानेदार सत्यजीत कुमार, कर्रा थानेदार दीपक कुमार सिंह, पुअनि संजीव कुमार, मनीष कुमार, कर्रा थाना, जीतेंद्र कुमार यादव, निशांत केरकेटा, पुअनि रंजीत किशोर, सैट-120 झासपू-4 तोरपा, सीआरपीएफ 94 बटालियन के सशस्त्र बल, तोरपा रनिया थाना के सशस्त्र बल शामिल रहे.

Last Updated :Feb 18, 2022, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.