ETV Bharat / city

डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा, राजधानी एक्सप्रेस का समय बदलने से थे नाराज

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 9:34 AM IST

Updated : Nov 29, 2021, 9:55 AM IST

पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा देखने को मिला. यात्री राजधानी एक्सप्रेस के समय में बदलाव से नाराज थे. पूरे मामले में तीन यात्रियों को रेलवे सुरक्षाबल ने हिरासत में लिया है जिन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

Daltonganj railway station
डालटनगंज रेलवे स्टेशन

पलामू: डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया है. यात्री ट्रेन के समय में परिवर्तन करने का विरोध कर रहे थे. यात्रियों के हंगामे के कारण करीब एक घंटे तक रेलवे का परिचालन बाधित रहा. बाद में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया. इस मामले में आरपीएफ ने एफआईआर दर्ज कर तीन यात्रियों को हिरासत में लिया है. तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- रांची-लोहरदगा टोरी रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी एक्सप्रेस ट्रेनें, डीआरएम ने किया रूट का निरीक्षण

डालटनगंज में राजधानी एक्सप्रेस का टाइम

दरअसल रांची से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अब टोरी रूट से किया जा रहा है जिस वजह से राजधानी का समय 9 बजकर 40 मिनट से घटाकर 8 बजकर 39 मिनट कर दिया गया है. नए समय की जानकारी नहीं होने की वजह से सोमवार (28 नवंबर) को 100 से ज्यादा यात्री लेट से रेलवे स्टेशन पहुंचे. जबकि ट्रेन एक घंटे पहले ही स्टेशन से गुजर चुकी थी. इसी बात से नाराज यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया.

डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर परिचालन बाधित

यात्रियों के हंगामे कारण एक घंटे तक ट्रेन परिचालन भी बाधित रहा. पलामू एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस टाटा, जम्मू तवी एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फांसी रही. हंगामे के बाद आरपीएफ ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. अब तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Nov 29, 2021, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.