ETV Bharat / city

रांची-लोहरदगा टोरी रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी एक्सप्रेस ट्रेनें, डीआरएम ने किया रूट का निरीक्षण

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 8:34 PM IST

Express trains will start running soon on Ranchi-Lohardaga Tori rail line in Jharkhand
Express trains will start running soon on Ranchi-Lohardaga Tori rail line in Jharkhand

रांची-लोहरदगा टोरी रेल लाइन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन जल्द शुरू होगा. इसको लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से स्वीकृति दे दी गई है. राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों की परिचालन भी इसी रेलवे रूट पर हो सकता है. इसको लेकर रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने लोहरदगा पहुंचकर रेल रूट का निरीक्षण किया.

लोहरदगा: रांची रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक रांची-लोहरदगा टोरी लाइन में रांची-नई दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस को सप्ताहिक ट्रेन के रूप में चलाया जा सकता है. ट्रेन को रांची से मंगलवार को दिल्ली से गुरुवार को टोरी होकर चलाने की योजना रेल मंडल की है. इसी रूट पर रांची लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन रांची को सप्ताह में एक दिन टोरी होकर चलाने का प्रस्ताव भेजा गया था. रांची से यह ट्रेन रविवार को एलटीटी से मंगलवार को चलाने की योजना बनाई गई है.

इसे भी पढ़ें- प्रदीप कुमार गुप्ता को बनाया गया रांची रेल मंडल का डीआरएम, यात्री सुविधा पर देंगे विशेष ध्यान

दिल्ली जाने के लिए अगर आप राजधानी एक्सप्रेस की सुविधा का लाभ लेते हैं तो वर्तमान में आपको रामगढ़ होकर दिल्ली पहुंचना होता है. फिलहाल रेलवे की ओर से राजधानी एक्सप्रेस का रूट यही है, पर बहुत जल्द राजधानी एक्सप्रेस का रूट बदलने वाला है. राजधानी एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया जाएगा. इसे लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता लोहरदगा पहुंचे. डीआरएम ने लोहरदगा में कई आवश्यक तैयारियों, व्यवस्था, सुविधाओं और समस्याओं की जांच की इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण बातें कही हैं.

देखें पूरी खबर
शनिवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता अधिकारियों की टीम के साथ लोहरदगा पहुंचे. विशेष सलून से लोहरदगा पहुंचे डीआरएम ने लोहरदगा रेलवे स्टेशन में आवश्यक बिंदुओं पर पड़ताल की. इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम, टिकट काउंटर, आरक्षण टिकट काउंटर, प्लेटफार्म, नए क्वार्टर निर्माण, पुराने क्वार्टर, रेलवे ट्रैक सहित अन्य बिंदुओं की जांच की है.
express-trains-will-start-running-soon-on-ranchi-lohardaga-tori-rail-line-in-jharkhand
डीआरएम ने किया रूट का निरीक्षण

डीआरएम ने कहा कि रांची रेल मंडल की ओर से लोहरदगा होकर राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन के लिए प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है, जल्द ही इस पर स्वीकृति मिल जाएगी. इसके बाद राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन लोहरदगा के रास्ते हो सकेगा. फिलहाल रामगढ़ के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है. लोहरदगा होकर जब राजधानी एक्सप्रेस जाएगी तो कम से कम दो घंटे का समय बचेगा, इसके अलावा अन्य समस्याएं भी कम होंगी.

डीआरएम ने बताया कि लोहरदगा रेलवे स्टेशन में अतिरिक्त प्लेटफार्म निर्माण को लेकर आवश्यकता के अनुसार कदम उठाया जाएगा. जैसे ही ट्रेन शुरू होती है, वैसे ही दूसरी सुविधाओं को भी विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वह रूटीन निरीक्षण के क्रम में लोहरदगा पहुंचे हैं. इस दौरान कई बिंदुओं की जांच कर आवश्यक निर्देश भी दे रहे हैं. डीआरएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई सहित तमाम बिंदुओं को दुरुस्त किया गया था.

express-trains-will-start-running-soon-on-ranchi-lohardaga-tori-rail-line-in-jharkhand
रांची-लोहरदगा टोरी रेल लाइन का निरीक्षण करते रेलवे अधिकारी

इसे भी पढ़ें- रांची-लोहरदगा-टोरी लाइन पर जल्द दौड़ेगी राजधानी एक्सप्रेस! सांसद ने रेल मंत्री के सामने रखी मांग


रांची-सूरत-अहमदाबाद सप्ताहिक ट्रेन भी इसी रूट से चलेगी. रांची से मंगलवार को परिचालन कराई जाएगी, जबकि गुरुवार को अहमदाबाद रूट से होते हुए रांची आएगी. रांची रेल मंडल से जानकारी के मुताबिक कई ट्रेनों के परिचालन को लेकर अनुमति मांगी गई है. संभावना है कि जल्द ही रांची-लोहरदगा टोरी होकर ट्रेन चलाने की घोषणा हो जाए. लगातार इस रूट का इंस्पेक्शन भी किया जा रहा है. शनिवार को भी रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने इस रूट का निरीक्षण किया है.

express-trains-will-start-running-soon-on-ranchi-lohardaga-tori-rail-line-in-jharkhand
काउंटर का निरीक्षण करते डीआरएम

रांची-टोरी रेलखंड बनकर तैयार
रांची-लोहरदगा टोरी लाइन बनकर पूरी तरह तैयार है. कोरोना काल में कई ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन इसी लाइन पर होकर गुजरी थी. इस रूट पर यात्री एक्सप्रेस ट्रेन चलाने से यात्रियों को कई फायदे होंगे. रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन इस लाइन पर होने से यात्रियों का करीब 3 घंटे का समय का बचत होगी, रेलवे को भी ईंधन की बचत होगी.

रांची-पटना दूरी भी होगी कम
दूसरी और रांची से पटना के लिए भी एक नया रेल रूट बनकर तैयार हो गया है, वाया बरकाकाना हजारीबाग कोडरमा रेल लाइन से रांची से पटना की दूरी 3 घंटे कम हो जाएगी. अब रांची से पटना की दूरी 13 घंटे के बजाय 11 घंटे में ही तय की जा सकेगी. दूसरी ओर इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को झालदा रेलवे स्टेशन और गोमो रेलवे स्टेशन की भी फेरा नहीं लगाना पड़ेगा. बड़काकाना से ही सीधे हजारीबाग कोडरमा होते हुए ट्रेनें पटना रवाना हो जाएंगी. फिलहाल बरकाकाना से टाटीसिल्वे के बीच 64 किलोमीटर रेल लाइन का काम जारी है, जो अंतिम चरण में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.