ETV Bharat / city

कोविड के उन्मूलन के लिए नहीं, राजनीतिक लाभ के लिए काम कर रहे हैं प्रधानमंत्रीः बन्ना गुप्ता

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 10:20 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पीएम पर बड़ा आरोप लगाया है. जमशेदपुर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कोविड का राजनीतिक लाभ ले रहे हैं.

pm-narendra-modi-taking-political-advantage-of-covid-said-minister-banna-gupta
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

जमशेदपुरः जिला उपायुक्त सभागार में जिला के विकास कार्यो को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बैठक की है. इस दौरान कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कई निर्देश दिए हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. कोविड को लेकर केंद्र सरकार आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कोविड को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, वो इसका राजनीतिक लाभ ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- भाजपा की वजह से राज्य बदहाल, लोगों का जीवन बेहतर बनाने में लगी है हेमंत सरकार : रामेश्वर उरांव

झारखंड में जल्द लगेगी जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन
जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा सभी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक में जिला उपायुक्त सूरज कुमार, डीडीसी, सिविल सर्जन के अलावा कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे. चार घंटे तक चली इस बैठक में जनता के लिए किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गयी. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन झारखंड में जल्द लगाया जाएगा.

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड टीकाकरण की गति को बढ़ाने के साथ गाइडलाइन का पालन सख्ती से हो, इसके लिए कई निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि जमशेदपुर के बेहतर विकास के लिए बैठक हुई है. जिसमें स्लम बस्ती में रहने वाले गरीबों के उत्थान के लिए कल्याण विभाग से चर्चा हुई है. उन्होंने बताया कि 3 और 10 तारीख से बूस्टर डोज देने के लिए चर्चा की गई है.


स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा
भारत के प्रधानमंत्री कोविड को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, वो इसका राजनीतिक लाभ के लिए ज्यादा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब ओमीक्रोन को देखते हुए अमेरिका, इंग्लैंड में बूस्टर डोज दिया जा रहा है तब भारत मे क्यों नहीं. देश में हर उम्र के लोगों को लिए बूस्टर डोज देने की जरूरत है लेकिन उम्र सीमा तय की जा रही है जो गलत है. प्रधानमंत्री बूस्टर डोज का एपिसोड बनाना चाहते हैं.


ओमीक्रोन को देखते हुए नाइट कर्फ्यू के मामले में स्वास्थ्य ने बताया कि झारखंड दूसरे राज्यों को देखकर निर्णय नहीं लेगा. जब गंभीर परिस्थितियां सामने आएंगी तब निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि ओमीक्रोन के खतरे को ध्यान में रखकर नया साल का जश्न मनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.