ETV Bharat / state

भाजपा की वजह से राज्य बदहाल, लोगों का जीवन बेहतर बनाने में लगी है हेमंत सरकार : रामेश्वर उरांव

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 7:47 PM IST

झारखंड में हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने को हैं. ऐसे में जहां विपक्षी दल सरकार के दो साल को नाकामी भरा बता रहा है तो सत्ताधारी दल इसे उपलब्धियों भरा बता रहे हैं. सोमवार को झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

Jharkhand Finance Minister Rameshwar Oraon
Jharkhand Finance Minister Rameshwar Oraon

रांची: झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सोमवार को अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन कर हेमंत सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार जब सत्ता में आई थी तब खजाना खाली मिला था. सरकार कोरोना काल में भी बेहतर वित्तीय प्रबंधन के साथ हर झारखंड के सभी लोगों के जीवन को बेहतर बनाने पर जुटी है. रामेश्वर उरांव ने कहा कि अगर रघुवर दास की सरकार दूसरी बार सत्ता में आती तो झारखंड तबाह और बर्बाद हो जाता.

ये भी पढ़ें- चाईबासा में बाबूलाल मरांडी ने सीता सोरेन के बहाने हेमंत पर साधा निशाना, कहा-सरकार में अंतर्कलह

धान क्रय में आएगी तेजी

हेमंत सरकार के दो साल पूरे होने पर वित्त मंत्री ने कहा कि किसान धान की पैदावार को तुरंत बाजार में बेच देते हैं जिससे उनको पूरा फायदा नहीं मिलता हम किसानों की सोच बदलना चाहते हैं. वह अपने फसल को जल्दी न बेचें कुछ दिन का इंतजार करें और फिर बेचें ताकी उनको फायदा हो .

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव

HEC की अनुपयोगी जमीन सरकार को वापस करना चाहिए

रामेश्वर उरांव ने कहा कि दूसरे राज्यों में जो जमीन भारत सरकार की कंपनियों के लिए अधिग्रहण किया गया था और जो इस्तेमाल नहीं हुआ उसे वहां की सरकार को वापस कर दी गई. झारखंड में भी HEC की जमीन राज्य सरकार को मिलनी चाहिए. मुख्य सचिव को इस संदर्भ को देखने के लिए कहा गया है. क्योंकि राउरकेला स्टील प्लांट की सरप्लस जमीन में ऐसा हुआ है.

गरीबों को धोती-साड़ी दे रहे हैं, तो BJP परेशान क्यों?

रामेश्वर उरांव ने कहा कि वह गरीबों को धोती साड़ी लुंगी दे रहे हैं तो भाजपा को परेशानी क्यों हो रही है. मफतलाल के साथ इसके लिए एमओयू होने को ठीक बताते हुए रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार चाहती है कि राज्य के बुनकरों का जीवन सुधरे. पर अभी हमारे बुनकर इतने सशक्त नहीं हुए हैं कि एक बार में 01 करोड़ 22 लाख धोती-साड़ी-लुंगी का ऑर्डर पूरा कर सकें. रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट का कुल मिलाकर करीब 46% राशि खर्च की है. बाबूलाल मरांडी गलत बयानी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मैथिली भाषा पर रामेश्वर उरांव के बयान पर बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- समरसता और सद्भाव बिगाड़ना चाहती है सरकार


अपराध हुए हैं पर सरकार अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए कृतसंकल्पित

वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि अपराध बढ़ने को लेकर जो आंकड़ा बाबूलाल मरांडी दे रहे हैं. वह कहां से आया है इसकी जानकारी मुझे नहीं है. पर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार का अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस का स्टैंड है. अपराध करने वाले को कठोर दंड मिले इसके लिए सरकार कृतसंकल्पित है. रविवार को भाजपा ने वीडियो क्लिपिंग जारी कर कहा था हेमंत सरकार के दो साल-झारखंड बेहाल. आज भाजपा राज्यव्यापी धरना और हवन कर रही है.

Last Updated : Dec 27, 2021, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.