ETV Bharat / city

सैरात की जमीन पर बने दुकानों के बढ़े किराए पर उपायुक्त ने लगाई रोक , समीक्षा के लिए कमिटी गठित

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 7:45 AM IST

सैरात की जमीन
सैरात की जमीन

सैरात की जमीन पर बने दुकानों के बढ़े किराए पर उपायुक्त के द्वारा रोक लगा दिया गया है. प्रशासन के इस फैसले के बाद व्यापारियों ने खुशी जाहिर की है.

जमशेदपुर: सैरात की जमीन पर बने दुकानों के किराया वृद्धि पर उपायुक्त ने रोक लगा दिया है. किराए में वृद्धि के लिए अपर जिला दंडाधिकारी अपर उपायुक्त, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी, अंचलाधिकारी गोलमुरी और कदमा दुकान समिति के अध्यक्ष को सम्मिलित करते हुए एक कमिटी का गठन किया है. कमिटी किराया वृद्धि की समीक्षा हेतु बैठक कर उपायुक्त को प्रतिवेदन समर्पित करेगी. उसके बाद इस सबंध में कुछ निर्णय लिया जाएगा.


चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जताई खुशी: मालूम हो कि पिछले दिनों जेएनएसी ने टाटा स्टील से जमशेदपुर के बिष्टुपुर, साकची, गोलमुरी, टेल्को, कदमा, सोनारी इत्यादि क्षेत्र के सैरात बाजारों की जिम्मेदारी अपने हाथों में लेने के बाद दुकानों के किरायें में अप्रत्याशित रूप में 700 गुना तक वृद्धि कर दी थी. जिसके बाद सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नेतृत्व में व्यापारियों ने उपायुक्त अपील दायर कर बढ़े हुए किराए को वापस लेने की मांग की थी. इस अपील पर उपायुक्त न्यायालय ने संज्ञान लेते हुये बढ़े हुये किरायों को वसूलने पर स्टे लगा दिया है. कोर्ट के इस फैसले के व्यापारियों ने स्वागत किया है.

विधायक प्रतिनिधि ने भी किया स्वागत: वहीं जमशेदपुर (पुर्वी) के विधायक सरयू राय के व्यवसायिक प्रतिनिधि आकाश शाह ने सैरात बाजार अंतर्गत दुकानों के किराया वृद्धि के आदेश को उपायुक्त कोर्ट द्वारा स्थगित किए जाने का स्वागत करते हुए दुकानदारों को बधाई दी है. आकाश शाह ने कहा की बढ़े हुए किराया का बिल जेएनएसी से मिलने के उपरांत दुकानदारों ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को अवगत कराया था. जिसके बाद श्री राय ने इसे अव्यावहारिक करार देते हुए तत्परता से नगर विकास सचिव से वार्ता कर इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की थी. श्री राय ने दुकानदारों के साथ बैठक कर अत्यधिक किराया बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त करते हुए नियम कानून के तहत किराया वसूल करने की बात का समर्थन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.