ETV Bharat / city

हजारीबाग: पारा शिक्षक संघ ने बैठक कर बनाई रणनीति, कहा- मांग पूरी होने पर ही देंगे भाजपा का साथ

author img

By

Published : Oct 19, 2019, 10:08 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 10:21 PM IST

पारा शिक्षक विधानसभा स्तरीय पर बैठक कर बनाई रणनीति

हजारीबाग के बरकट्ठा सूर्यकुंड परिसर में पारा शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर एक जुट हुए. जहां उन्होंने विधानसभा स्तरीय पर बैठक कर रणनीति बनाई कि मांग पूरी होने पर ही भाजपा का साथ देंगे. वहीं, इस बैठक में शामिल स्थानीय विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार पारा शिक्षक की मांगों पर विचार कर रही है, जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.

हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा सूर्यकुंड परिसर में विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर एकीकृत होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. जहां आगामी चुनाव को देखते हुए पहले से आंदोलन कर रहे पारा शिक्षक संघ ने इस बार एक नई रणनीति बनाई है. उनका कहना है कि मांग पूरी होने पर ही वह भाजपा का साथ देंगे. इसी कड़ी में स्थानीय विधायक जानकी प्रसाद यादव को भी आमंत्रित किया गया.

देखें पूरी खबर

इस मौके पर विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि पारा शिक्षकों की मांग झारखंड बनने के कुछ ही सालों के बाद शुरू हुई थी लेकिन इनकी मांग किसी ने भी पूरी नहीं की है. ठीक उसी प्रकार झारखंड में कोई स्थानीय नीति इस सरकार के पहले नहीं बनी थी लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इन पांच सालों में स्थानीय नीति बनाई. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार पारा शिक्षक की मांगों पर विचार कर रही है, जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा.

ये भी देखें- हजारीबाग: ऐप के जरिए जानिए वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारी की पूरी

पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे ने स्थाइकरण, वेतन मान को लेकर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी जायज मांग को मानती है तो प्रदेश पारा शिक्षक संघ भाजपा के साथ खड़ी रहेगी.

Intro: हजारीबाग जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के पारा शिक्षक संघ ने बरकट्ठा सूर्यकुण्ड परिसर में अपनी मांगों को लेकर एककृत होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। आगामी चुनाव को देखते हुए पूर्व से आन्दोलन कर रहे पारा शिक्षक संघ ने इस बार एक नया अंदाज में नजर आ रहे है। इसी कड़ी में सूर्यकुण्ड में एककृत होकर स्थानीय विधायक जानकी प्रसाद यादव को भी आमंत्रित किया। मौके पर पारा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे ने अपनी मांग स्थाई करण, बेतन मान को लेकर अपनी पक्ष रखते कहा कि अगर सरकार हमारी जायज मांग को मान कर जल्द बेतन मान दे ।

byte- विधायक जानकी प्रसाद यादव

byte- प्रदेश अध्यक्ष पारा शिक्षक संघ सजंय दुबे


Body:प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांग मानती है तो। प्रदेश पारा शिक्षक संघ भाजपा के साथ खड़ी रहेगी।बताते चले कि पारा शिक्षक संघ अपने विभिन्न मांगों को लेकर काफी लंबे समय से आंदोलन करते आ रहे है।


Conclusion:मौके पर विधायक जानकी प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार पारा शिक्षक की मांगों पर विचार कर रही है जल्द ही समस्या का समाधान होगी।
Last Updated :Oct 19, 2019, 10:21 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.