ETV Bharat / state

हजारीबाग: ऐप के जरिए जानिए वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं, जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारी की पूरी

author img

By

Published : Oct 19, 2019, 8:42 PM IST

झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए विधानसभा के बूथ स्तर पर मतदाताओं को ऐप के माध्यम से यह जानने का अधिकार होगा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं.

कार्यशाला का आयोजन

हजारीबाग: झारखंड विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे न सिर्फ राजनीतिक दलों की तैयारी तेज हो रही है, बल्कि जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. इसी के मद्देनजर हजारीबाग के सूचना भवन सभागार में शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर


चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था का रखा जाएगा ध्यान
चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित इस बैठक में डीसी, एसपी, एसडीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी सभी ने शिरकत की. इस अवसर पर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जैसे बूथों से सभी को हजारीबाग के एसपी ने अवगत कराया साथ ही चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के बाबत विचार-विमर्श किया. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारियों से बूथ की जानकारी और उनके क्षेत्र की चुनावी तैयारी को लेकर फीडबैक भी लिया गया.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग के बरकट्ठा पहुंचे बाबूलाल, रघुवर सरकार के खिलाफ जमकर बरसे


ऐप से पता करें वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं
इस अवसर पर जिले के उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन ने चुनाव कराने को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली है. इस बार फेसबुक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जाएगा. वहीं, विधानसभा के बूथ स्तर पर मतदाताओं को ऐप के माध्यम से यह जानने का अधिकार होगा कि उनका वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं. किसी मतदाता का अगर नाम नहीं होगा तो वो फॉर्म 6 भरकर अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं.

Intro:जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रही है वैसे वैसे ना सिर्फ राजनीतिक दलों की तैयारी तेज हो रही बल्कि जिला प्रशासन की भी तैयारी तेज होती जा रही है। इस बाबत हजारीबाग के सूचना भवन सभागार में उच्च स्तरीय बैठक किया गया।


Body:हजारीबाग में चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरे जोर-शोर के साथ चल रही है ।इस बाबत हजारीबाग के सूचना भवन सभागार में उच्चस्तरीय बैठक हजारीबाग के उपायुक्त भुवनेश प्रताप, पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल और एसडीओ मेघा भरद्वाज के नेतृत्व में संपन्न हुई ।बैठक में जिले के तमाम थाना के थाना प्रभारी अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। जिसमें खासकर वैसे बूथ जो संवेदनशील और अतिसंवेदनशील है उसके बारे में हजारीबाग के एसपी ने जानकारी ली। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा किया। प्रखंड विकास पदाधिकारियों से भी बूथ की जानकारी और उनके क्षेत्र की चुनावी तैयारी को लेकर फीडबैक लिया गया ।

जिले के उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का चुनाव कराने को लेकर रूपरेखा भी बना लिया गया है ।इस बार फेसबुक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जाएगा। साथ ही साथ विधानसभा के बूथ स्तर पर मतदाताओं को ऐप के माध्यम से यह जानने का अधिकार होगा कि उनका वोटर लिस्ट में नाम है या नहीं ।अगर नहीं है तो अभी फॉर्म 6 भर कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

byte.... भुवनेश प्रताप सिंह उपायुक्त हजारीबाग


Conclusion:कहा जा सकता है कि पूरी तरह से आगामी विधानसभा के चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही। जरूरत है आम मतदाताओं को भी जागरूक होकर वोट के समय मताधिकार का उपयोग करने का ,तभी प्रशासन की तैयारी पूरी मानी जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.