ETV Bharat / city

ईटीवी भारत पर अंबा प्रसाद ने बताईं उपलब्धियां, कहा- विधायक खुद क्षेत्र में होती तो कुछ और होती विकास की तस्वीर

author img

By

Published : Nov 13, 2019, 3:16 PM IST

बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक प्रतिनिधि ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि अगर विधायक जी को साजिश के तहत राज्य बदर नहीं किया जाता तो क्षेत्र का और विकास हो सकता था. इस दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियां भी गिनाईं.

MLA Representative Amba Prasad interview

हजारीबाग: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी तेज हो गई है. इसके मद्देनजर ईटीवी भारत ने बड़कागांव से विधायक प्रतिनिधि अंबा प्रसाद से खास बातचीत की. जिस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने यहां किए गए कामों को गिनाया. उनका कहना है कि अपने पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने काफी काम किया है. बात फिर चाहे शिक्षा और सड़क की हो या फिर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की, उनका दावा है कि हर क्षेत्र में उन्होंने जनता की भलाई के लिए काम किया है.

वीडियो में देखिए विधायक प्रतिनिधि से खास बातचीत

हजारीबाग का बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र हमेशा से सुर्खियों में रहा है. बड़कागांव विधानसभा एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां की विधायक निर्मला देवी और उनके पति योगेंद्र साव को एक मुकदमे मे राज्य बदर कर दिया गया है. वे इन दिनों भोपाल में रह रही हैं. ऐसे में विधायक निर्मला देवी ने अपनी बेटी अंबा प्रसाद को विधायक प्रतिनिधि के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी है. क्षेत्र की विकास कार्यों को विधायक प्रतिनिधि अंबा प्रसाद देख रही हैं. अब सवाल यह उठता है कि विधायक की गैरमौजूदगी में क्षेत्र का विकास कैसे हुआ और सरकारी योजनाओं को कैसे धरातल पर उतारा गया.

ये भी पढ़ें - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: बड़कागांव विधायक निर्मला देवी का रिपोर्ट कार्ड

'जैसा हमने सोचा था वैसा विकास नहीं हुआ'

अंबा प्रसाद का कहना है कि विधायक का क्षेत्र में नहीं रहने के कारण क्षेत्र का वैसा विकास नहीं हो पाया जैसा उन्होंने सोचा था. इसके बावजूद विधायक फंड के जरिए कई काम किए गए हैं. जिसमें नाली, सड़क निर्माण, विद्युत व्यवस्था और शिक्षा के क्षेत्र में कई काम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि बड़कागांव में शिक्षा का अभाव रहा है, इस कारण उन्होंने यहां कई स्कूलों के पुस्तकालय को दुरुस्त किया है.

'बेरोजगारी बड़ी चुनौती'

विधायक प्रतिनिधि अंबा प्रसाद ने कहा कि इस क्षेत्र में बेरोजगारी एक बड़ी चुनौती है. इसे देखते हुए भी कई काम किए गए हैं. महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाया गया है. अंबा प्रसाद का कहना है कि सदन चलने के दौरान यहां की विधायक ने क्षेत्र के बारे में कई बार अपनी आवाज बुलंद की है. ग्रामीण क्षेत्रों में डीप बोरिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि किसान खेती कर सकें.

ये भी पढ़ें - गढ़वा: भवनाथपुर विधायक का दावा, कहा - हमारे दोनों कार्यकाल में हुए शानदार काम

वहीं, कई क्षेत्रों में पुलिया का निर्माण किया गया है इसके अलावा बड़े-बड़े पुल का निर्माण भी इस क्षेत्र में किया गया है जो दिखाता है कि विधायक के नहीं रहने के बावजूद उनके प्रतिनिधि ने विकास कार्यों पर ध्यान दिया है. साथ ही उनका यह भी मानना है कि अगर विधायक खुद ही क्षेत्र में रहती तो इस क्षेत्र का कायाकल्प हो सकता था.

कौन हैं अंबा प्रसाद?

अंबा प्रसाद बड़का गांव की मौजूदा विधायक निर्मला देवी और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की बेटी हैं. अंबा इससे पहले दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करती थी. लेकिन मां-पिता के राज्य बदर होने के बाद उनको बड़कागांव आना पड़ा. गांव आने के बाद उनके ऊपर भी दो मामला दर्ज किया गया है और उनके भाई पर भी इन दिनों केस चल रहा है.

Intro:हजारीबाग का बड़कागांव विधानसभा पूरे राज्य में सुर्खियों में रहा। बड़कागांव विधानसभा एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र के रूप में देखा गया जहां के विधायक निर्मला देवी और उनके पति योगेंद्र साव को एक मुकदमे मे राज्य बदर किया गया। वे भोपाल में इन दिनों रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र का विकास कैसे हुआ और सरकारी योजनाओं को कैसे धरातल पर उतारा गया यह एक महत्वपूर्ण सवाल रहा है। ऐसे में विधायक निर्मला देवी ने अपनी पुत्री अंबा प्रसाद को विधायक प्रतिनिधि के तौर पर जिम्मेवारी सौंपा है।


Body:बड़कागांव विधानसभा को प्रकृति ने भरपूर खनिज संपदा दिया है ।कोयला खनन को लेकर बड़कागांव पूरे क्षेत्र में अपना विशेष स्थान रखता है ।बड़कागांव कृषि प्रधान क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है ।जहां किसी समय सब्जी और अनाज दूसरे राज्यों में भी भेजा जाता था। लेकिन कोयला खनन के बाद सब्जी और अनाज तो नहीं कोयला अब दूसरे राज्यों में भी भेजा जा रहा है ।ऐसे में यह क्षेत्र आर्थिक दृष्टिकोण से काफी अधिक सशक्त क्षेत्र है। बड़कागांव विधानसभा कि वर्तमान विधायक निर्मला देवी है। जो कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रही है। उनके पहले निर्मला देवी के पति योगेंद्र साव ने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और उन्हें मंत्रिमंडल में जगह भी मिली ।2005 विधानसभा चुनाव में लोकनाथ महतो भाजपा से विजय हुए थे।

इस क्षेत्र की सबसे आम बात यह है कि विधायक निर्मला देवी ने जनप्रतिनिधि के रूप में इस क्षेत्र में सक्रिय नहीं रही। एनटीपीसी के खिलाफ आंदोलन के कारण उनके ऊपर अपराधिक मामला दर्ज है ।जिसके कारण उन्हें राज्य बदर किया गया है। ऐसे में विधायक क्षेत्र में नहीं है और विकास कार्यों को उनकी प्रतिनिधि अंबा प्रसाद देख रही है। अंबा प्रसाद का कहना है कि विधायक का क्षेत्र में नहीं रहने के कारण क्षेत्र का वह विकास तो नहीं हो पाया जो हमने सोचा था। इसके बावजूद विधायक फंड के जरिए कई काम किए गए हैं। जिसमें नली सड़क निर्माण विद्युत व्यवस्था और शिक्षा के क्षेत्र में कई काम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि बड़कागांव में शिक्षा का अभाव रहा है। इस कारण उन्होंने यहां कई स्कूलों के पुस्तकालय को दुरुस्त करने का काम किया है। ताकि बच्चे यहां से पढ़ सकें। उन्होंने यह भी कहना है कि इस क्षेत्र में बेरोजगारी एक बड़ी चुनौती है ।इसे देखते हुए भी कई काम किए गए हैं ।महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भी ट्रेनिंग का कार्यक्रम करवाया गया है। अंबा प्रसाद का कहना है कि सदन चलने के दौरान यहां की विधायक ने क्षेत्र के बारे में कई बार अपनी आवाज भी बुलंद की है। ग्रामीण क्षेत्रों में डीप बोरिंग की व्यवस्था की गई है, ताकि किसान खेती कर सकें। वहीं कई क्षेत्रों में पुलिया का निर्माण भी किया गया है जो देखे जा सकते हैं। इसके अलावा बड़े बड़े पुल का निर्माण भी इस क्षेत्र में किया गया है ।जो दिखाता है कि विधायक के नहीं रहने के बावजूद उनके प्रतिनिधि के द्वारा विकास कार्यों पर ध्यान दिया गया। उनका यह भी मानना है कि अगर विधायक खुद ही क्षेत्र में रहती तो इस क्षेत्र का कायाकल्प हो सकता था।

अंबा प्रसाद जो एक छात्रा है और यूपीएससी की तैयारी भी कर रही थी ।लेकिन मां पिता के ऊपर केस दर्ज होने के बाद उन्हें बड़कागांव आना पड़ा। जब बड़कागांव आई तो उनके ऊपर भी दो मामला दर्ज किया गया है और भाई पर भी इन दिनों केस चल रहा है ।ऐसे में अंबा प्रसाद का कहना है कि कोर्ट के कामों में इतना व्यस्त रहें कि क्षेत्र में वह ध्यान नहीं दे पाए जो देना चाहिए।

विधानसभा चुनाव परिणाम 2014

निर्मला देवी विजेता कांग्रेस. 61817
रोशन लाल चौधरी आजसू उपविजेता. 61406
संजीव कुमार झारखंड मुक्ति मोर्चा तीसरा स्थान. 32496
रविंद्र कुशवाहा भाकपा चौथे स्थान. 16631

विधानसभा चुनाव 2009

योगेंद्र साव कांग्रेस विजेता. 38683
लोकनाथ महतो उपविजेता भाजपा. 37319
रोशन लाल चौधरी आजसू तीसरे स्थान पर. 26945

विधानसभा चुनाव 2005

लोकनाथ महतो भाजपा विजय. 47283
योगेंद्र शॉप कांग्रेस उपविजेता. 30902
रविंद्र कुमार तीसरे स्थान भाकपा. 23992


वहीं अगर वोटरों की बात की जाए तो 2019 लोकसभा चुनाव में पुरुषों की संख्या 117921 एवं महिलाओं की संख्या 104823 वहीं कुल वोटरों की संख्या 222 744 थी। जो विधानसभा चुनाव के वक्त वोटरों की संख्या में बढ़ोतरी भी दर्ज की जाएगी।



ऐसे में बड़का गांव के रहने वाले लोगों का भी यह कहना है कि विकास के कार्य धरातल पर तो उतरे हैं। लेकिन क्षेत्र में जो काम होनी चाहिए थी वह नहीं हो पाई।जिसका कारण विधायक का क्षेत्र में नहीं रहना है। लेकिन विधायक की प्रतिनिधि के द्वारा क्षेत्र का ध्यान रखा गया है और उन्होंने मूलभूत सुविधा देने की कोशिश की और उन्होंने इन्हें औसतन दस में आठ नंबर दिया है।

दूसरी ओर विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी एवं सीपीआई का कहना है कि क्षेत्र में विकास का कार्य पर असर पड़ा है। भाजपा के मूलचंद साव का कहना है कि रघुवर सरकार के कारण क्षेत्र में विकास का कार्य हुआ है। लेकिन जनप्रतिनिधि का कार्य आंशिक रूप से क्षेत्र में हुआ है तो सीपीआई का साफ तौर से कहना है कि बड़कागांव का विकास नहीं इन 5 सालों में विनाश हुआ है। जिसका कारण स्थानीय जनप्रतिनिधि और सरकार की नीति है।

खास बातचीत विधायक निर्मला देवी की प्रतिनिधि अंबा प्रसाद से

स्थानीय लोगों से प्रतिक्रिया

byte.... मूलचंद साव नेता भाजपा एवं दावेदार उम्मीदवार बड़कागांव
byte.... नागेंद्र प्रसाद साहू, नेता सीपीआई





Conclusion:बाहर हाल यह कहना गलत नहीं होगा कि इस क्षेत्र का विकास उस पैमाने पर नहीं हो सका जो होना चाहिए। अब यहां की जनता उसे तलाश कर रही है जो इस क्षेत्र का विकास कर सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.