ETV Bharat / city

महानवमी की धूमः पूजा पंडालों में पहले दिया जा रहा मास्क फिर प्रसाद

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 7:39 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 10:13 PM IST

masks-distributed-at-durga-puja-pandals-in-hazaribag
डिजाइन इमेज

हजारीबाग में महानवमी की धूम देखी जा रही है. कोरोना को देखते हुए कई आयोजन समिति दुर्गा पूजा पंडाल में मास्क का वितरण कर रहे हैं. श्रद्धालुओं को पहले मास्क फिर प्रसाद दिया जा रहा है.

हजारीबागः कोरोना संक्रमण के कारण 2 साल बाद पंडालों में मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. इसलिए भक्तों में उत्साह चौगुना है. गांव-शहर, गली-मोहल्ले मां दुर्गा के मंत्रोच्चारण से गूंजायमान है. ऐसे में भक्त भी मां के दरबार में मन्नत लेकर पहुंच रहे हैं. ऐसे में हजारीबाग काली पूजा समिति भक्तों को प्रसाद देने के पहले भक्तों को मास्क कर दे रहा है. आयोजन समिति का कहना है कि मास्क से जीवन रक्षक है. इसे देखते हुए हम लोगों ने प्रसाद के साथ-साथ मास्क लोगों को दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- माता रानी की सुरमयी आराधनाः मां दुर्गा सभी को शक्ति दे- बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम डाल्टन

हजारीबाग में ऐसे तो लगभग डेढ़ सौ स्थानों पर माता का दरबार सजा है. लेकिन हजारीबाग जय मां काली पूजा समिति का मूर्ति और व्यवस्था अन्य पंडालों से अलग है. यहां की मूर्ति इको फ्रेंडली है. जहां मिट्टी से मां का प्रतिमा बनाया गया है. इसमें किसी भी रंग का उपयोग नहीं किया गया है. यहां तक कि मां का वस्त्र और आभूषण भी मिट्टी से ही बनाया गया है. इस कारण यह आकर्षण का केंद्र बिंदु है.

देखें पूरी खबर
masks distributed at Durga Puja pandals in Hazaribag
पूजा पंडाल में मास्क का वितरण

इसके साथ-साथ यह पूजा समिति भक्तों को प्रसाद तो उपलब्ध करा ही रही है इसके पहले मास्क का वितरण किया जा रहा है. जो व्यक्ति प्रसाद लेने आते हैं पहले उसे मास्क कर दिया जाता है फिर प्रसाद. समिति का कहना है कि आज के समय में भी मास्क बेहद जरूरी है इसे देखते हुए हम लोगों ने यह व्यवस्था किए हैं.

masks distributed at Durga Puja pandals in Hazaribag
मास्क बांटते पूजा समिति के सदस्य
एक अनुमान के अनुसार इस बार हजारीबाग में 152 स्थानों पर मूर्ति एवं पंडाल की सजावट हुई है. जिसमें लगभग 22 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है. जो पिछले साल की तुलना में 10 करोड़ कम है. लेकिन इतने पैसे खर्चे करने के बावजूद जय मां काली पूजा समिति की सोच सकारात्मक है. समिति के सदस्य बताते हैं कि हजारीबाग के लोग अपने पुराने दिन भूल गए हैं और बिना मास्क के ही पूजा पंडाल पहुंच रहे हैं, पूरा बाजार भक्तों से भरा हुआ है. इसे देखते हुए हम लोगों ने मास्क वितरण की योजना बनाई और उसे शुरू भी कर दिया. उनका कहना है कि मास्क ही जीवन बचाने के लिए है. मां के दरबार में लोग अपने जीवन की रक्षा के लिए ही पहुंच रहे हैं. इस कारण हम लोग मास्क वितरण पर विशेष जोर दे रहे हैं.
Last Updated :Oct 14, 2021, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.