ETV Bharat / city

गिरिडीह में मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचा चोरी करने आया युवक, लोगों ने की पिटाई

author img

By

Published : Aug 26, 2019, 12:03 PM IST

एक बार फिर झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना होने से बच गई. गिरिडीह में चोरी करने आए चोर की स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई की. इस दौरान स्थानीय लोगों में इतना आक्रोश था कि वे लोग फैसला ऑन द स्पॉट ही चाहते थे. हालांकि, स्थानीय प्रबुद्ध लोगों ने आरोपी युवक की जान बचाकर पुलिस के हवाले कर दिया.

गिरिडीह में चोर की पिटाई

गिरिडीह: इन दिनों चोरी की घटना से लोग परेशान हैं. इसके कारण लोग अब रतजगा करने तक को मजबूर हैं. रविवार को चोरी की घटना को अंजाम देने एक चोर मकतपुर पहुंचा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद चोर की जमकर धुनाई हुई.

देखें पूरी खबर

चोरी करते युवक के धराए जाने के बाद लोगों ने उसकी धुनाई कर दी. इस दौरान स्थानीय लोगों में इतना आक्रोश था कि वे लोग फैसला ऑन द स्पॉट ही चाहते थे. हालांकि, स्थानीय प्रबुद्ध लोगों को जब मामले की जानकारी मिली तो लोग पहुंचे और आरोपी युवक की जान बचाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढे़ं: राजधानी में मिले मासूमों के विचित्र शव , इलाके में सनसनी
पकड़े गए युवक ने मोहल्ला के लोगों के सामने स्वीकार किया कि वह चोरी करने आया था और उसका साथी भाग गया. आक्रोशित लोगों की पिटाई से आरोपी युवक लहूलुहान हो गया. पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाना ले गई, जहां उससे पुलिस पूछताछ की गई.

Intro:गिरिडीह। चोरी करते युवक के धराये जाने के बाद लोगों ने उसकी धुनाई कर दी लोग आक्रोशित थे और ऑन द स्पॉट ही फैसला चाहते थे. हालांकि स्थानीय प्रबुद्ध लोगों को जब मामले की जानकारी मिली तो लोग पहुंचे और आरोपी युवक की जान बचाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया।Body:यह मामला शहर के मकतपुर का है. बताया जाता है कि मकतपुर के लोग इनदिनों चोरों का आतंक झेल रहे हैं. चोरी से बचने ले लिए रतजग्गा भी कर रहे हैं. इस बीच रात को दो संदिग्ध मुहल्ला में आ घुसे. इसकी भनक लोगों को लगी तो एक युवक को पकड़ लिया गया. युवक की धुनाई शुरू कर दी. इस दौरान पकड़े गए युवक ने मुहल्ला के लोगों के सामने स्वीकार किया कि वह चोरी करने आया था और उसका साथ भाग गया.Conclusion:आक्रोशित लोगों की पिटाई से आरोपी युवक लहूलुहान हो गया लेकिन इसकी जानकारी मुहल्ला के ही कुछ प्रबुध्द लोगों को लगी और युवक को भीड़ के चंगुल से बचाया गया.

इधर मामले की जानकारी पर पुलिस पहुंची और आरोपी युवक को थाना लाया गया जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

बाईट: आरोपी युवक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.