ETV Bharat / city

गिरिडीहः साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान, हिरासत में लिए गए 24 संदिग्ध

author img

By

Published : Sep 27, 2020, 5:22 PM IST

गिरिडीह में साइबर अपराध के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत पुलिस ने जिले के विभिन्न थानों से सदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने संदिग्धों के पास से मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड आदि भी जब्त किया है.

Special campaign against cyber crime in Giridih
गिरिडीह में साइबर अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीहः जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में साइबर अपराध के खिलाफ चलाये गए विशेष अभियान के तहत दो दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. मामले में पुलिस टीम सभी संदिग्धों से कड़ी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराध में संलिप्त रहने के संदेह के आधार पर सभी को हिरासत में लिया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने संदिग्धों के पास से मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड आदि भी जब्त किये हैं.

ये भी पढ़ें-अजब गजब: दुनिया में बने कई रिकॉर्ड, कलाई घुमा BIT का छात्र गिनीज बुक में दर्ज कराना चाहता है नाम

लगभग 24 संदिग्ध पुलिस हिरासत में

जानकारी के अनुसार गांडेय, ताराटांड़, अहलियापुर और बेंगाबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर गांडेय से पांच, अहलियापुर से नौ, ताराटांड़ से छह संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. वहीं, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुरसोडीह और रातडीह में पुलिस इंस्पेक्टर गुलाब सिंह और थाना प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर साइबर अपराध के छह संदिग्धों को दबोचा गया है. पकड़े गए संदिग्धों के पास से पुलिस टीम ने 14 मोबाइल फोन के अलावा बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड आदि बरामद किये हैं. फिलहाल पुलिस टीम मोबाइल डाटा और बैंक डिटेल आदि खंगालने में जुटी हुई है.

इस बाबत बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि संदेह के आधार पर छह युवकों को हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. टेक्निकल टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. उनका कहना है कि जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.