ETV Bharat / city

मधुबन में शनिवार से भाजपा का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर, राष्ट्रीय महासचिव समेत कई दिग्गजों का होगा जुटान

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 10:18 PM IST

state level training camp
मधुबन में शनिवार से भाजपा का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर

झारखंड में सियासी उठा पटक के बीच गिरिडीह के मधुबन में झारखंड बीजेपी की ओर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर शनिवार से शुरू होगा, जिसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नेता शामिल होंगे.

गिरिडीहः झारखंड बीजेपी का तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर मधुबन के तलेटी तीर्थ में शनिवार यानी 27 अगस्त से शुरू होगा और 29 अगस्त तक चलेगा. इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय कई नेता शामिल होंगे. शिविर में मुख्य रूप से संगठनात्मक और वैचारिक मुद्दों पर चर्चा की जायेगी.

यह भी पढ़ेंः हजारीबाग में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, 350 से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे शामिल

शनिवार को शिविर का उदघाटन प्रदेश प्रभारी सह राष्ट्रीय महासचिव दिलीप सैकिया, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी संयुक्त रूप से करेंगे. वहीं प्रथम सत्र में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी सतीश अपने विचार व्यक्त करेंगे. शिविर में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम को ही प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और बीजेपी विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी मधुबन पहुंच गए हैं.

देखें पूरी खबर

शिविर की सफलता को लेकर शुक्रवार को मधुबन रेस्ट हाउस में बीजेपी के के प्रमुख नेताओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बीजेपी जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने की. बैठक में पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, सुभाष सिन्हा, संदीप डंगायच, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, श्याम प्रसाद, रंजन सिन्हा, विनय कुमार सिंह, अनूप सिन्हा, संगीता सेठ, प्रो विनीता कुमारी, शालिनी बैश्कियार, संजू देवी समेत कई लोग मौजूद थे. इसमें मुख्य रूप से प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह और सुमन कुमार उपस्थित हुए. बैठक में कार्यकर्ताओं से शिविर की तैयारी की जानकारी ली. इसके साथ ही प्रशिक्षण स्थल, आवास, भोजन सहित अन्य पहलूओं पर जिला कमेटी को निर्देशित किया.

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह ने बताया कि इस शिविर में झारखंड प्रदेश से लगभग 300 नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे. गिरिडीह जिला कमेटी के सहयोग से तैयारी पूरी हो गयी है. उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में अलग-अलग विषयों पर कुल 15 सत्रों का आयोजन किया जायेगा. इसमें आतंरिक सांगठनिक चर्चा भी होगी. संगठन हित में किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी.

मनोज सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया, एमपी प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, संगठन महामंत्री कमरवीर सिंह, नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, धर्मपाल आदि द्वारा प्रशिक्षण सत्र को संबोधित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति, मंच-मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के अलावे झारखंड के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष शिविर में उपस्थित रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.