ETV Bharat / city

राष्ट्रीय एकता दिवस पर जरमुंडी थाना पुलिस ने लिया शपथ, सत्य और निष्ठा से करेंगे देश की सुरक्षा

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 12:32 PM IST

दुमका में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जरमुंडी थाना पुलिस ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया. इस मौके पर सभी पुलिस कर्मियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने के साथ देश की सुरक्षा सत्य और निष्ठा से करने का संकल्प लिया.

Sardar Vallabhbhai Patel jayanti
शपथ लेते पुलिसकर्मी

दुमका: जिला के जरमुंडी थाना पुलिस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शनिवार को राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की शपथ ली. जरमुंडी थाना परिसर में सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी ने शपथ लेते हुए कहा कि 'मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश : फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन, दो हजार लोगों पर एफआईआर

इस दौरान सभी ने शपथ लेते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों को संभव बनाने और देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का सत्य निष्ठा से संकल्प लिया. सरदार वल्लभ भाई पटेल की यह 145वीं जयंती है.

सरदार वल्लभ भाई पटेल की कुछ खास बातें

सरदार बल्लभ भाई पटेल सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय रहे. उन्होंने भारत के पहले उपप्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. वे एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक थे. भारत के एकीकरण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसके लिये उन्हे भारत के लौह पुरूष के रूप में जाना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.