ETV Bharat / city

स्कूल ड्रेस के लिए मिले सरकारी पैसों से अवैध शराब का कारोबार, पुलिस ने तीन छात्रों को दबोचा

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 7:23 PM IST

ETV Bharat
शराब बरामद

दुमका में हंसडीहा थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ तीन छात्रों को पकड़ा है. तीनों झारखंड से शराब ले जाकर बिहार में बेचते थे. ये सभी स्कूल से यूनिफॉर्म के लिए मिले सरकारी पैसों से अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे. तीनों बिहार के रहने वाले हैं.

दुमका: बिहार में शराबबंदी लागू है. लेकिन चोरी छुपे इसकी बिक्री भी धड़ल्ले से जारी है. अब स्कूली छात्र भी अवैध शराब को कमाई का आसान रास्ता मानते हुए धंधे में लग गए हैं. तीन छात्रों को झारखंड-बिहार की सीमा पर दुमका की हंसडीहा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. ये सभी स्कूल के छात्र हैं और इन्हें सरकार की ओर से जो स्कूल यूनिफॉर्म की राशि और छात्रवृत्ति के लिए रुपये मिले थे उसी से कारोबार शुरू किया था. कई बार ये लोग शराब बेच चुके हैं.

इसे भी पढे़ं: अवैध शराब की तस्करीः 52 पेटी के साथ दो गिरफ्तार, धनबाद से दुमका के रास्ते भेजी जा रही थी बिहार


दुमका पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुमका से भागलपुर जाने वाली श्रीहरि बस से तीन लड़के शराब लेकर भागलपुर जा रहे हैं. सूचना के आधार पर झारखंड - बिहार की सीमा पर महादेवगढ़ चेक पोस्ट पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जब बस चेकपोस्ट पर पहुंची तो पुलिस टीम बस की जांच करने लगी. पुलिस ने देखा कि पिछली सीट पर तीन लड़के एक बैग लेकर बैठे हुए हैं. पुलिस ने जब बैग खोला तो उसमें लगभग तीन दर्जन बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई. तीनों छात्र भागलपुर जिले के इस्माइलपुर थाना के छोटी पर्वता गांव के रहने वाले हैं. तीनों का नाम संजीव कुमार, निलेश कुमार और प्रीतम कुमार है.



स्कूल यूनिफॉर्म की राशि और छात्रवृत्ति के रुपए को बनाया पूंजी

तीनों छात्रों ने पुलिस को बताया कि विद्यालय की ओर से स्कूल यूनिफॉर्म के लिए छह - छह हजार रुपये मिले थे. इसी पैसे को अवैध शराब के कारोबार में लगाया और तस्करी शुरू की. तीनों ने बताया कि वह कई खेप शराब भागलपुर ले जाकर मुंहमांगी कीमत पर बेचा है. जिससे अच्छी आमदनी हुई है. इधर पुलिस ने दुमका उत्पाद विभाग के अधिकारियों को तीनों छात्रों को शराब के साथ सौंप दिया है. उत्पाद विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.