ETV Bharat / city

शहर के बीचो-बीच बने टॉउन हॉल को प्रशासन ने बनाया गोदाम, जनता में आक्रोश

author img

By

Published : May 7, 2019, 7:49 PM IST

टॉउन हॉल में पड़ा कबाड़

टाउन हॉल को गोदाम बनाकर रखे जाने से दुमकावासी काफी नाराज हैं. लोगों का कहना है कि पहले हमें जरूरी कार्यक्रम में काफी कम कीमत पर भवन मिल जाया करता था, लेकिन सालों से ऐसा नहीं हो पा रहा है. वो इस दिशा में जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं. शहर के जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के इस रवैये से नाराज नजर आ रहे हैं.

दुमका: किसी भी शहर का टाऊन हॉल उस शहर के लोगों के लिए बहुउपयोगी होता है. लोगों की ओर से इसमें पारिवारिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते हैं. वहीं, झारखंड की उपराजधानी दुमका का टाउन हॉल यहां के लोगों के लिए सालों से किसी काम का नहीं है. यहां के टाऊन हॉल को प्रशासन ने गोदाम बना रखा है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

दुमका का नगर भवन पिछले 7 सालों से स्थानीय लोगों के लिए किसी काम का नहीं है. शहर के बीचो-बीच बने नगर भवन को प्रशासन ने अपना गोदाम बना लिया है. इसमें पुराने ईवीएम रखे हुए हैं. इसके साथ ही रख रखाव के अभाव में यह जर्जर होता जा रहा है.

क्या कहते हैं लोग
टाउन हॉल को गोदाम बनाकर रखे जाने से दुमकावासी काफी नाराज हैं. लोगों का कहना है कि पहले हमें जरूरी कार्यक्रम में काफी कम कीमत पर भवन मिल जाया करता था, लेकिन सालों से ऐसा नहीं हो पा रहा है. वो इस दिशा में जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं. शहर के जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के इस रवैये से नाराज नजर आ रहे हैं.

क्या कहना है नगर परिषद का
दरअसल, नगर भवन का स्वामित्व नगर परिषद के पास है. दुमका नगर परिषद उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल का कहना है कि सालों से इसे प्रशासन ने ईवीएम गोदाम बना रखा है. प्रशासन पर दस लाख से अधिक किराया हो चुका है. हमने किराए की मांग को लेकर कई बार शिकायत की, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ.

Intro:दुमका - किसी भी शहर का टाऊन हॉल उस शहर के लोगों के लिए बहुउपयोगी होता है । लोग या समाज के द्वारा इसमें पारिवारिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाते हैं । लेकिन झारखंड की उपराजधानी दुमका का टाउन हॉल यहां के लोगों के लिए वर्षों से किसी काम का नहीं है । दुमका से मनोज की एक खास रिपोर्ट


Body:टाऊन हॉल को प्रशासन ने बना रखा है गोदाम ।
---------------------------------------------
दुमका का नगर भवन पिछले छह सात वर्षों से स्थानीय लोगों के लिए किसी काम का नहीं है । इसकी वजह है इस शहर के बीचोबीच लाखों की राशि एज बड़े भूभाग में बना नगर भवन को प्रशासन ने अपना गोदाम बना लिया है । इसमें पुराने ईवीएम रखे हुए हैं । साथ ही रखरखाव के अभाव में यह दिनोंदिन जर्जर होता जा रहा है ।

क्या कहते हैं लोग ।
--------------------------------
टाउन हॉल को गोदाम बना कर रखे जाने से दुमकावासी काफी नाराज हैं । वे कहते हैं पहले हमें जरूरी कार्यक्रम में काफी कम कीमत पर मिल जाया करता था लेकिन वर्षो से ऐसा नहीं हो पा रहा है । वे इस दिशा में जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं । शहर के जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के उस रवैये से नाराज नजर आते हैं ।
बाईट - विजय दास , स्थानीय नागरिक
बाईट - अरबी खातून , वार्ड पार्षद , 17 नम्बर वार्ड



Conclusion:क्या कहना है नगर परिषद का ।
------------------------------------------
दरअसल नगर भवन का स्वामित्व नगर परिषद के पास है । दुमका नगर परिषद के उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल का कहना है कि वर्षों से इसे प्रशासन ने ईवीएम गोदाम बना रखा है जिसका दस लाख से अधिक किराया हो चुका है । हमने किराए की मांग को लेकर कई बार पत्राचार किया लेकिन आज तक कुछ हुआ । वे बताते हैं कि नगर विकास विभाग ने इस नगर भवन को ज्यादा बेहतर बनाने का प्रयास भी किया लेकिन हुआ कुछ नहीं ।

बाईट - विनोद कुमार लाल , उपाध्यक्ष, नगर परिषद, दुमका

फाइनल वीओ -
जनता के काम का नगर भवन जनता को अविलंब उपलब्ध कराया जाना चहिये ताकि लोगों को सहूलियत हो ।
मनोज केशरी,
ईटीवी भारत
दुमका

सर उस खबर को रेडी टू एयर पैकेज फॉर्मेट में भेजे हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.