ETV Bharat / city

JMM विधायक लोबिन हेम्ब्रम का विवादास्पद बयान, रेप की घटना के लिए अभिभावक दोषी

author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:55 PM IST

दुमका के खिजुरिया गांव स्थित शिबू सोरेन के आवास पर विधानसभा उपचुनाव की गतिविधियों को लेकर सांसद विजय हांसदा और विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने जानकारी दी. सांसद ने कहा कि भाजपा के नेता बौखलाहट में उलुल-जुलूल बयान दे रहे हैं, वहीं विधायक ने राज्य में हो रही दुष्कर्म की घटना पर विवादास्पद बयान दे डाला.

lobin-hembrom
लोबिन हेम्ब्रम

दुमका: दुमका के खिजुरिया गांव स्थित शिबू सोरेन के आवास पर विधानसभा उपचुनाव की गतिविधियों पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. लेकिन इस प्रेस वार्ता में साहिबगंज के बोरियो विधानसभा के एमएलए लोबिन हेम्ब्रम ने राज्य में हो रही दुष्कर्म की घटना पर विवादास्पद बयान दे डाला. उन्होंने कहा दुष्कर्म की घटना के लिए अभिभावक जिम्मेदार है.

देखें पूरी खबर



अभिभावकों की वजह से हो रही है रेप की घटना
झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि रेप की घटना के लिए लड़का- लड़की के अभिभावक जिम्मेदार हैं. लड़की शाम में घर से निकलती है या फिर लड़का गांजा शराब जैसे नशीले पदार्थ का सेवन करता है पर उन्हें रोकते नहीं, नतीजतन अपहरण-रेप की घटना होती है.

राजमहल सांसद विजय हांसदा ने बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना
इस प्रेस वार्ता में राजमहल सांसद विजय हांसदा ने बाबूलाल मरांडी के उस बयान की तीखी आलोचना की. जिसमें उन्होंने कहा था कि इस राज्य की बेहतरी के लिए सोरेन परिवार का बोरिया बिस्तर समेट देना है, उन्हें यहां से खदेड़ देना है. विजय हांसदा ने कहा कि पहले बाबूलाल मरांडी सोच समझकर बयान देते थे लेकिन भाजपा का पानी पीकर वे मर्यादा भूल चुके हैं. उन्होंने कहा कि दुमका में उन्हें बैठने तक की जगह कोई नहीं देता है.

ये भी पढ़ें- खिलाड़ियों की होगी सीधी नियुक्ति, इलाज का खर्च वहन करेगी सरकार: हेमंत सोरेन

बौखला गए हैं भाजपा नेता

विजय हांसदा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने हाल ही कहा था कि सीता सोरेन जो हेमंत सोरेन के परिवार की हैं वह ही हेमंत सरकार की आलोचना करती हैं. सांसद ने कहा कि हमारे यहां महिलाओं को भी किसी भी गलती पर बोलने की आजादी है लेकिन भाजपा के किसी नेता ने यह दम नहीं कि वे मोदी सरकार के गलत कामों पर भी अपना मुंह खोले. इसके साथ ही साथ उन्होंने रघुवर दास पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भी जब आए थे तो अनर्गल बयानबाजी करते थे. भाजपा के नेताओं द्वारा की जा रही इस तरह के बयानबाजी से साफ है कि वह बौखला गए हैं और इस बौखलाहट में उलुल-जुलूल बोल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.