ETV Bharat / city

JMM उम्मीदवार बसंत सोरेन के पक्ष में कांग्रेसी नेताओं का लगा जमावड़ा, मोदी पर बोला हमला

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 5:35 PM IST

कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में दुमका में पार्टी की बैठक हुई. इस दौरान जेएमएम उम्मीदवार बसंत सोरेन के पक्ष में कांग्रेसी नेताओं ने वोट की अपील की साथ ही पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.

Congress election meeting in dumka, news of Dumka by-election, दुमका में झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन के पक्ष में कांग्रेस की चुनावी सभा, दुमका में कांग्रेस की चुनावी सभा, दुमका उपचुनाव की खबरें
झारखंड कांग्रेस की बैठक

दुमका: दुमका विधानसभा उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार बसंत सोरेन को जीत दिलाने के लिए गठबंधन दल कांग्रेस के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई. इसमें हेमंत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेसी विधायक अंबा प्रसाद सहित पार्टी के कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस बैठक में बसंत सोरेन के पक्ष में जी जान से जुट जाने का आह्वान किया गया.

देखें पूरी खबर
'अपशकुन हैं नरेंद्र मोदी का पीएम बनना'
इस मौके पर अपने संबोधन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह राज्य सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी. लेकिन 2020 खत्म होने वाला है. आय दोगुना होने के आसार दिखाई नहीं दे रहा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से वो प्रधानमंत्री बने हैं, तब से लोगों की आमदनी घट गई है, देश में मंदी छाई हुई है, लोग परेशान हैं और इनका आना अपशकुन साबित हुआ है. रामेश्वर उरांव ने कहा कि पहले नोटबंदी और बाद में कोरोना काल में तालाबंदी ने देश को काफी नुकसान पहुंचाया है. लॉकडाउन बिना सोचे समझे बिना किसी प्लानिंग के कर दिया गया जिससे देशवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.
'किसानों की हितैषी है कांग्रेस'
झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि हमारी सरकार की ओर से राज्य के किसानों की ऋण माफी करने की सारी तैयारी हो चुकी है. 2000 करोड़ रुपए की ऋण माफी की जा रही है. जिसका फायदा जल्द किसानों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि आज भाजपा के वरीय नेताओं की ओर से हमारे सीएम और राज्यवासियों को अपशब्द कहे जा रहे हैं. यह सब जनता देख रही है और इसका असर विधानसभा उपचुनाव में दिखेगा.


ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: दुर्गा पूजा को लेकर बिजली विभाग ने बनाया कंट्रोल रूम


क्या कहा विधायक अंबा प्रसाद ने
कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि झारखंड में दो जगह जो चुनाव हो रहे हैं, उसमें गठबंधन दलों के प्रत्याशी की जीत पक्की है. दुमका में बसंत भैया ही चुनाव जीतेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.