ETV Bharat / city

लाखों लीटर पानी की रोजाना होती थी बर्बादी, अब नहीं होगी, जानिए कैसे

author img

By

Published : Jul 12, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 2:09 PM IST

water recycling for wastage of water in dhanbad
ट्रेनों की सफाई

धनबाद से खुलने वाली यात्री ट्रेनों की सफाई आउटसोर्सिंग के जरिए की जाती है. ट्रेनों की धुलाई में हर दिन लाखों लीटर पानी का इस्तेमाल किया जाता है. ट्रेनों की धुलाई के बाद यह पानी पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है. अब धनबाद रेल मंडल ने पानी को रिसाइक्लिंग कर फिर से इस्तेमाल करने की दिशा में कदम बढ़ाया है.

धनबाद: रेलवे स्टेशन के यार्ड में प्रतिदिन ट्रेनों की धुलाई की जाती है. ट्रेनों की धुलाई में हर दिन लाखों लीटर पानी का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे यह पानी नालियों में बहकर विभिन्न जलस्रोतों में मिलकर बेकार हो जाते हैं. लेकिन अब रेलवे इस पानी को रिसाइक्लिंग कर फिर इस्तेमाल करने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए बरमसिया में रिसाइक्लिंग प्लांट का निर्माण किया जा रहा है. जिसके निर्माण की लागत 1.5 करोड़ रुपये है. प्रतिदिन इस प्लांट से 5 लाख लीटर पानी को रिसाइक्लिंग किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें- धनबाद: बिजली-पानी की समस्या से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, खदान बाधित कर किया हंगामा

रिसाइक्लिंग प्लांट का कार्य जारी

धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 1.5 करोड़ की लागत से बन रहे इस प्लांट से लाखों लीटर पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है. रिसाइक्लिंग प्लांट में लगे मीटर से यह भी पता चल जाएगा कि कितना पानी रिसाइक्लिंग हुआ है. अगर वर्तमान में बात करें तो इस तरह का प्लांट बिहार के दानापुर और राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन में कार्य कर रहा है. वहीं भविष्य में बरौनी, मुजफ्फरपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और राजगीर में भी लगाने की योजना है. इस प्लांट से भूगर्भ जल का कम दोहन होगा और जल संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं.

देखें पूरी खबर


पदाधिकारी ने की सराहना
वहीं, रेलवे यूनियन पदाधिकारी भी रेलवे की इस कार्य की सराहना करते नहीं थक रहे हैं. इसीआरकेयू हाजीपुर जोन के अध्यक्ष डीके पांडेय ने कहा कि यह रेलवे का काफी सराहनीय कदम है. प्लांट के कारण लाखों लीटर बर्बाद होने वाले पानी को फिर से इस्तेमाल करना जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

Last Updated :Jul 12, 2021, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.