ETV Bharat / city

वेंटिलेटर नहीं मिलने से SNMMCH नवजात की मौत, अस्ताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 3:43 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 9:15 PM IST

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/28-September-2022/jh-dha-01-nawjat-se-khilwad-row-jh10023_28092022125530_2809f_1664349930_386.mp4
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/28-September-2022/jh-dha-01-nawjat-se-khilwad-row-jh10023_28092022125530_2809f_1664349930_386.mp4

धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल एसएनएमएमसीएच का हाल बेहाल है. यहां नवजात की जान साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. एक छोटी सी लापरवाही की वजह से लगातार नवजात की जान जा रही है. SNMMCH मे वेंटिलेटर न मिलने से एक नवजात ने दम तोड़ दिया (Newborn dies due to non availability of ventilator ). हालांकि लगातार हो रही लापरवाही के बाद स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने अस्पताल का निरीक्षण किया और कई दिशा निर्देश दिए.

धनबाद: SNMMCH में वेंटिलेटर नहीं मिलने पर एक नवजात ने दम तोड़ दिया (Newborn dies due to non availability of ventilator ). बच्चे के परिजनों का आरोप है कि धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अव्यवस्था के कारण उनके बच्चे की जान गई है. लगातार अस्पताल में लापरवाही की सूचना के बाद स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया और प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: हड़ताल पर गए एसएनएमएमसीएच के सफाईकर्मी, दैनिक भत्ता बढ़ाने की मांग

सदर अस्पताल और जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण करने स्वास्थ विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह गुरुवार को पहुंचे. अपर सचिव के आचनक अस्पताल निरीक्षण करने पहुचने से कुव्यवस्था सामने आ गई. इस दौरान धनबाद उपायुक्त संदीप सिंह उनके साथ मौजूद थे. अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने अस्पताल में नवनिर्मित कैथ लैब व सुपर स्पेशलिटी का निरीक्षण किया. कैथलैब और सुपर स्पेशलिटी को जल्द से जल्द शुरू करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया. वहीं अस्पताल के कई वार्ड, जो बेड की समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें तत्काल नए बिल्डिंग में शिफ्ट करने का निर्देश अधीक्षक अरुण कुमार बर्णवाल को दिया. निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सदर अस्पताल व शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में लगाए जा रहे 1000 बेड क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का भी मुआयना किया. उन्होंने सभी खामियों को दूर कर जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट से सप्लाई शुरू करने का निर्देश भी दिया.

डॉ अरुण कुमार बर्णवाल, अधीक्षक एसएनएमएमसीएच
सदर अस्पताल के कुव्यवस्था को देख अपर सचिव नराजगी जाहिर की, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा को फटकार लगाते हुए व्यवस्था जल्द से जल्द सुधारने का निर्देश दिये. इसके अलवा सदर अस्पताल के तीन स्वास्थ्य कर्मियों सस्पेंड और CS को शोकॉज किया. वहीं, अपर मुख्य सचिव ने निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि यहां बहुत खामियां हैं. उन खामियों को जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा. इसके लिये जरूरी निर्देश दे दिया गया है.

इससे पहले बुधवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खिलकनाली गांव के निधु गिरी की बेटी ने सीएचसी में एक शिशु को जन्म दिया. महिला का आरोप है कि डॉक्टर और नर्स की लापरवाही के कारण बच्चा जन्म लेने के बाद नहीं रोया सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उसे निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां बच्चे को ऑक्सीजन लगाया गया, लेकिन सुधार न होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया. चार दिन के इलाज में परिजनों के सारे पैसे खत्म हो गए. जिसके बाद नवजात को SNMMCH में भर्ती कराया लेकिन, वहां मौजूद एक मात्र वेंटिलेटर भी काम नहीं कर रहा था जिसके कारण डॉक्टरों ने परिवारजनों को रिम्स ले जाने की सलाह दी. लेकिन नवजात ने रास्ते में ही अपना दम तोड़ दिया.

बच्चे की मौत के बाद उसके परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार से गुहार लगाई है कि है कि जो घटना उसके बच्चे के साथ हुई वह किसी और के साथ ना हो, इसलिए जल्द से जल्द एसएनएमसीएच में वेंटिलेटर की व्यवस्था करवाई जाए. इस मामले में जब अस्पताल अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वेंटिलेटर की सुविधा उनके अस्पताल में है खराब नहीं है. लेकिन सेंट्रल ऑक्सीजन पाइप लाइन से उसका कनेक्शन नहीं होने की वजह से अभी यह सुविधा बहाल ही नहीं हो पाई है. हालांकि बहुत जल्द इस मसले का समाधान किया जाएगा. जिले के इस अस्पताल में ना ही सिर्फ धनबाद जिले के मरीज आते हैं बल्कि आस-पड़ोस के बाकी जिले गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, देवघर, जामताड़ा, बोकारो जिलों के भी मरीज भारी संख्या में पहुंचते हैं.

Last Updated :Sep 29, 2022, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.