ETV Bharat / city

धनबाद में अवैध खनन के दौरान गिरा मलबा, एक युवती की मौत, कई लोग बाल-बाल बचे

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 9:51 PM IST

धनबाद में अवैध खनन से एक युवती की मौत हो गई है. मुराइडीह फुलारीटांड़ कोलियरी के बंद पड़े खदान में ये हादसा हुआ है. अवैध खनन के दौरान मलबा गिरने से युवती की मौत हुई है.

धनबाद: जिले के बाघमारा में अवैध खनन के कारण एक युवती की मौत हो गई है. हादसा मुराइडीह फुलारीटांड़ कोलियरी के बंद पड़े डेको आउट सोर्सिंग में अवैध खनन के कारण मलबा गिरने से हुआ है. वहीं कई लोग हादसे में बाल-बाल बच गए हैं.

ये भी पढ़ें- धनबाद मे कोयले का अवैध उत्खनन जारी, चाल धंसने से तीन लोग दबे, एक घायल

कैसे हुआ हादसा

घटना के बारे में बताया जाता है कि जरलाही पैच में दर्जनों लोग अवैध खनन कर रहे थे. इस दौरान कोयले का बड़ा चट्टान खिसक कर ऊपर से गिर गया, जिसकी चपेट में एक युवती आ गई ओर कई लोग बाल-बाल बच गए. वहां मौजूद लोगों उस युवती को मलबा से बाहर निकाकर जख्मी हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते मे ही उसकी मौत के बाद आनन-फानन में उसकी अंत्येष्टि कर दी गई. मृत युवती खरखरी की रहनेवाली बताई जा रही है.

थाना क्षेत्र के विवाद को लेकर नहीं पहुंची पुलिस

हादसे के बाद घटनास्थल पर ना तो बरोरा और ना ही मधुबन थाना की पुलिस पहुंची. दोनों थाना के अधिकारियों के द्वारा एक-दूसरे के क्षेत्राधिकार में घटना होने की बात कह रही है. कानून के भय से युवती के स्वजन चुप्पी साध गए. अब तक इस आउटसोर्सिंग पैच में अवैध उत्खनन के दौरान कई लोगों की मौत हो चुकी है. बीते दिनों इसी आउट सोर्सिंग पैच में अवैध उत्खनन के दौरान मलबा में दब जाने से बरोरा बस्ती में एक महिला और एक पुरूष की जान चली गई थी. गौरतलब है कि बरोरा क्षेत्र की इस बंद पड़ी आउट सोर्सिंग पैच में व्यापक पैमाने पर अवैध उत्खनन हो रहा है. 4 बजे अहले सुबह से शाम तक इस परियोजना में सैकड़ों लोग खनन करते देखे जा सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.