ETV Bharat / city

धनबाद: 19 लाख रुपए कैश जब्त, FST टीम ने की कार्रवाई

author img

By

Published : Nov 23, 2019, 7:27 PM IST

एफएसटी और एसएसटी के संयुक्त अभियान में धनबाद गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क लटानी चेकनाका के पास वाहन चेकिंग के दौरान 19 लाख रुपए बरामद किया है. आचार संहिता लगने के बाद से वाहन जांच के दौरान हर दिन लाखों रुपए पकड़े जा रहे हैं.

बरामद कैश

धनबाद: कोयलांचल में इन दिनों झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग के दौरान कैश जब्ती में काफी बढ़ोतरी हो गई है. आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से वाहन जांच के दौरान हर दिन लाखों रुपए पकड़े जा रहे हैं.

Dhanbad police, Jharkhand assembly election 2019, cash recovered, धनबाद पुलिस, झारखंड विधानसभा चुनाव 2019, कैश बरामद
मौके पर मौजूद अधिकारी

19 लाख 70 हजार जब्त
बता दें कि पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के लटानी मोड़ के पास शुक्रवार को ही देवघर के व्यवसायी से 49 लाख कैश जब्त किया गया था. वहीं आज ठीक उसी जगह फिर FST टीम को 19 लाख 70 हजार कैश जब्त करने में फिर सफलता हाथ लगी है.

ये भी पढ़ें- लालू यादव से मिले विधायक रामदेव यादव, सरकार पर हत्या की साजिश का लगाया आरोप

जांच में जुटी FST टीम
एफएसटी और एसएसटी के संयुक्त अभियान में गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क पर लटानी चेकनाका पर रुपए को जब्त किया गया है. चार पहिया वाहन पर छिपाकर ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस और FST टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Intro:धनबाद: कोयलांचल धनबाद में इन दिनों वाहन चेकिंग के दौरान कैश जब्ती में काफी बढ़ोतरी हो गई है. आदर्श आचार संहिता लगने के बाद से वाहन जांच के दौरान प्रतिदिन लाखों रुपए पकड़ा जा रहा है.

Body:गौरतलब है कि पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के लटानी मोड़ के पास बीते कल ही देवघर के व्यवसाई से 49 लाख केश जप्त किया गया था. वहीं आज ठीक उसी जगह फिर FST टीम को 19 लाख 70 हजार केश जप्त करने में फिर सफलता हाथ लगी है.

Conclusion:एफएसटी और एसएसटी के संयुक्त अभियान में गोविन्दपुर-साहेबगंज सड़क पर लटानी चेकनाका पर रुपए को जप्त किया गया है.चार पहिया वाहन पर छुपाकर ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस और FST टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.