ETV Bharat / city

लालू यादव से मिले विधायक रामदेव यादव, सरकार पर हत्या की साजिश का लगाया आरोप

author img

By

Published : Nov 23, 2019, 6:05 PM IST

बिहार के बांका के बेलहर से नवनिर्वाचित विधायक रामदेव यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव से मुलाकात की. लालू यादव का मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि लालू यादव को जान से मारने की सरकार साजिश कर रही है.

विधायक रामदेव यादव और लालू यादव

रांची: बिहार के बांका के बेलहर से नवनिर्वाचित विधायक रामदेव यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव से मुलाकात की. लालू से मिलकर बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की जरूरत है, लेकिन सरकार के उदासीन रवैये के कारण उन्हें रिम्स में रखकर और भी बीमार किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

'नीतीश सरकार में जनता के साथ विधायक और कार्यकर्ता भी त्रस्त हैं'
वहीं, नीतीश सरकार पर हमला करते हुए रामदेव यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में सिर्फ जनता ही नहीं बल्कि उनके साथ रह रहे बीजेपी विधायक और कार्यकर्ता भी त्रस्त हैं. बिहार में अपराध अनियंत्रित हो गया है, इस लिए इस बार जनता नीतीश कुमार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी.

ये भी पढ़ें- रघुवर दास ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- झारखंड में बनेंगे कई जिले और अनुमंडल

राजद मजबूती के साथ है तैयार
विधायक रामदेव यादव ने झारखंड के परिपेक्ष में लालू यादव से बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद की तरफ से स्टार प्रचारक में शामिल किया गया है. इसलिए लालू यादव ने झारखंड में विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ लग जाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार ने ली मां और मासूम बेटी की जान, बाइक सवार ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर

सरकार की आलोचना
लालू यादव का मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि लालू यादव को जान से मारने की सरकार साजिश कर रही है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जानती है कि जेल से बाहर निकलने के बाद उन्हें हार का मुंह देखना पड़ेगा.

Intro:बांका के बेलहर से नवनिर्वाचित विधायक रामदेव यादव रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव से मुलाकात कर बाहर निकलने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत को साझा करते हुए कहा कि लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की जरूरत है लेकिन सरकार के उदासीन रवैया के कारण उन्हें रिम्स में रखकर और भी बीमार किया जा रहा है।

वहीं उन्होंने नीतीश गवर्नमेंट पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश सरकार में सिर्फ जनता ही नहीं बल्कि उनके साथ रह रहे बीजेपी विधायक और कार्यकर्ता भी त्रस्त है। बिहार में अपराध अनियंत्रित हो गया है इसीलिए इस बार जनता नीतीश कुमार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी।




Body:विधायक रामदेव यादव ने झारखंड के परिपेक्ष में लालू यादव से वे बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में राजद की तरफ से स्टार प्रचारक में शामिल किया गया है इसलिए लालू यादव ने झारखंड में विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ लग जाने का निर्देश दिया है।




Conclusion:लालू यादव का मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि लालू यादव को जान से मारने की सरकार के द्वारा साजिश की जा रही है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जानती है कि जेल से बाहर निकलने के बाद उन्हें हार का मुंह देखना पड़ेगा, इसीलिए लालू यादव का बेहतर इलाज के लिए एम्स में इलाज कराने की सरकार से मांग की।

बाइट-रामदेव यादव,विधायक,राजद।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.