ETV Bharat / city

देवघरः घर बैठे भक्तों को मिलेगा बाबा धाम का प्रसाद, जल्द शुरू की जाएगी प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग

author img

By

Published : Jun 7, 2020, 11:08 AM IST

अनलॉक-1 में सरकार ने मंदिरों को खोलने की अनुमति दी है लेकिन कोरोना के इस दौर में लोग बहुत कम अपने घरों से निकल रहे है. जिससे मंदिरों में कम श्रद्धालुओं दिखाई देते है. इसके लिए देवघर का बाबा मंदिर प्रबंधन ने घर बैठे बाबा का प्रसाद पहुंचने की तैयारी कर रहा है.

Online booking of Prasad will be started soon in Deoghar
देवघर बाबा मंदिर

देवघर: कोविड 19 को लेकर बाबा मंदिर भले ही बंद है, लेकिन अब देवघर का प्रसाद घर बैठे श्रद्धालुओं को घर बैठे मिल जाएगा. दरअसल द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ के दर्शन से वंचित श्रद्धालुओं तक अब बाबा मंदिर प्रबंधन घर बैठे भोलेनाथ का प्रसाद पहुंचाने की तैयारी कर रहा है.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त नैंसी सहाय की माने तो इसके लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन प्रसाद बुक करने का ऑप्शन दिया जाएगा. अलग-अलग छोटे बड़े पैकेट में बाबा का प्रसाद जैसे यहां का पेड़ा, बाबा भोले पर किया गया जलार्पण का नीर, बाबा मंदिर की आकृति बना सिक्का और बाबा बैद्यनाथ शिवलिंग का मोमेंटो, माला सहित एक किट तैयार किया जाएगा जो अलग-अलग मूल्य के होंगे, जिसे तैयार कर दिया जाएगा.

ये भी देखें- झारखंड उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष ने दिया आश्वासन, अगले सप्ताह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई

उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि अनलॉक-1 में श्रद्धालु भले यहां नहीं पहुच पा रहे हैं, लेकिन बाबा का प्रसाद पाने का सौभाग्य उन्हें मिल सके. इसी उद्देश्य से इसकी तैयारी की जा रही है और जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.