ETV Bharat / city

देवघर में श्रावणी मेलाः मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगाया जा रहा इलेक्ट्रॉनिक गेट, शीघ्र दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा फायदा

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 4:34 PM IST

Baidyanath Dham temple
मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगाया जा रहा इलेक्ट्रॉनिक गेट

देवघर में श्रावणी मेले (Shravani Mela in Deoghar) को लेकर दिन रात तैयारी की जा रही है. बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में शीघ्र दर्शनम प्रवेश द्वार पर इलेक्ट्रॉनिक गेट लगाए जा रहे हैं, ताकि भीड़ को आसानी से नियंत्रित किया जा सके.

देवघरः बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में शीघ्र दर्शन को लेकर कूपन लेना पड़ता है. कूपन लेने वाले श्रद्धालुओं के लिये विशेष गेट है, जिससे मंदिर परिसर में प्रवेश करने की व्यवस्था है. लेकिन प्रवेश द्वार पर मॉनिटरिंग सिस्टम ठीक नहीं होने से अफरा-तफरी का माहौल बन जा रहा था. इस समस्या के स्थाई निदान को लेकर मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर इलेक्ट्रॉनिक गेट लगाए जा रहे हैं, ताकि शीघ्र दर्शनम कूपन लिये श्रद्धालु आसानी से मंदिर परिसर में प्रवेश कर बाबा भोले नाथ का दर्शन कर सकें.

यह भी पढ़ेंःसावन में बाबा नगरी में उमड़ेगी भक्तों की भारी भीड़, पुलिस मुख्यालय ने तैयार किया सुरक्षा का ब्लूप्रिंट

शीघ्र दर्शनम प्रवेश द्वार पर 10 इलेक्ट्रॉनिक गेट लगाए जा रहे हैं. इस इलेक्ट्रॉनिक गेट से एक श्रद्धालु 7-9 सेकेंड में गुजर सकेंगे. श्रावणी मेला शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं. श्रावणी मेले की तैयारी में देवघर जिला प्रशासन दिन-रात जुटा है, ताकि बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो.

जानकारी देते पुरोहित

जिला प्रशासन ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक गेट लगने से शीघ्र दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को आसानी से नियंत्रित किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि दो साल बाद श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. इससे लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को आने की संभावना है. इलेक्ट्रॉनिक गेट लगा रही कंपनी के प्रतिनिधि रवींद्र सिंह ने बताया कि मेट्रो स्टेशन की तर्ज पर चेक-इन बूथ यानी गेट लगाया जा रहा है. इससे श्रद्धालुओं को प्रवेश करने में काफी आसानी होगी. देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि श्रवाणी मेले को लेकर सभी मूलभूत सुविधा सुनिश्चित की जायेगी. इसको लेकर तैयारी चल रही है. मंदिर के पुरोहित ने बताया कि सोमवार को इलेक्ट्रॉनिक गेट का ट्रायल किया जायेगा. ट्रायल सफल रहा तो शीघ्र दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिये काफी फायदेमंद साबित होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.