Cyber Crime: देवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

Cyber Crime: देवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद
देवघर में पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर इन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 13 मोबाइल, 19 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, 1 बाइक और 26500 रुपया बरामद किया गया है.
देवघर: जिले के साइबर थाना की पुलिस ने पीएम किसान समृद्धि योजना के लाभुकों के साथ ठगी करने वाले 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 13 मोबाइल, 19 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, 1 बाइक और 26500 रुपया बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें: देवघर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार
साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका और सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के चंदना डुमरी, डुमरिया और जरका गांव में छापेमारी कर 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन साइबर अपराधियों के पास से 13 मोबाइल, 19 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, 1 बाइक और 26500 रुपया बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में 21 वर्षीय चंद्रशेखर यादव, 19 वर्षीय संगीत कुमार, 18 वर्षीय ललित यादव, 23 वर्षीय मन्नू यादव, 30 वर्षीय गोपाल यादव, 32 वर्षीय सत्येंद्र मंडल, 28 वर्षीय संदीप मंडल और 22 वर्षीय विक्की कुमार शामिल है.
नए-नए हथकंडे अपनाकर साइबर ठगी
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार मन्नू यादव का आपराधिक इतिहास है. वह पूर्व में साइबर अपराध के एक मामले में आरोपी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों से ठगी करता था. साइबर अपराधी फोन पे कस्टमर अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाते थे. इसके साथ ही ड्रीम 11, रम्मी और तीन पत्ती गेम के माध्यम से ठगी की जाती है. ये साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को लॉटरी का प्रलोभन देकर पैसों की ठगी करते थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
