ETV Bharat / city

DEO कार्यालय के बड़ा बाबू की संदेहास्पद मौत, उन्हीं के गैरेज में मिला शव

author img

By

Published : Feb 18, 2020, 4:56 PM IST

शिक्षा विभाग के बोकारो डीईओ कार्यालय के बड़ा बाबू देवनंदन महतो का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Bokaro police, murder in Bokaro, crime in Bokaro, Bada Babu's body recovered, बोकारो पुलिस, बोकारो में हत्या, बोकारो में अपराध, बड़ा बाबू का शव बरामद
बड़ा बाबू देवनंदन महतो का शव

बोकारो: सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर-3 डी से पुलिस ने शिक्षा विभाग के बोकारो डीईओ कार्यालय के बड़ा बाबू देवनंदन महतो का संदेहास्पद स्थिति में उनके गैरेज से शव बरामद किया है. मृतक के भाई शिवनंदन महतो ने हत्या की आशंका जताई है.

देखें पूरी खबर

पत्नी और बेटे से था विवाद

बता दें कि देवनंदन महतो सेक्टर-3 डी के आवास संख्या 123 में रहते थे. घटना की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए हैं. देवनंदन के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट के निशान हैं. पड़ोसियों के मुताबिक, देवनंदन का विवाद उनकी पत्नी और बेटे से ही है. जो न्यायालय में लंबे अरसे से चल रहा है.

ये भी पढ़ें- झारखंड की शिक्षा व्यवस्था 'केजरीवाल मॉडल' पर विकसित करने की तैयारी, शिक्षा मंत्री करेंगे दिल्ली दौरा

अपूर्णीय क्षति

वहीं, मौके पर बोकारो के जिला शिक्षा पदाधिकारी भी पहुंचे. जहां घटना की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि विभाग को अपूर्णीय क्षति हुई है, जो विधिसम्मत मदद होगी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.