ETV Bharat / briefs

दुमकाः वज्रपात से महिला की मौत, बैल को बचाने में गई जान

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 7:14 AM IST

दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी गांव में वज्रपात से 30 वर्षीय महिला रीता देवी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मसलिया थाना.
मसलिया थाना.

दुमकाः जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के खुटौजोरी पंचायत के छोटा करमाटांड़ में रविवार दोपहर को वज्रपात से 30 वर्षीया रीता देवी की मौत हो गई. मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- गढ़वा: भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल, एक की मौत

30 वर्षीय महिला की मौत
मृतका के परिजनों ने बताया कि तेज बारिश हो रही थी. अचानक रीता को ध्यान आया कि घर का बैल बाहर ही बंधा रह गया है. वह बैल को लेकर अंदर प्रवेश ही कर रही थी कि उसी वक्त ठनका गिरा. वज्रपात से महिला मुर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ी. आनन फानन में परिजन उसे प्राथमिक उपचार के लिए बरजोड़ी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से गांव में शोक व्याप्त है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.