ETV Bharat / bharat

घरेलू हिंसा मामला : हनी सिंह कोर्ट में पेश, पत्नी ने मांगा ₹ 20 करोड़ का हर्जाना

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 7:00 AM IST

Updated : Sep 3, 2021, 4:23 PM IST

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में घरेलू हिंसा के तहत दर्ज केस के मामले में बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह पेश हुए. पंजाबी गायक यो यो हनी सिंह ने दिल्ली की एक अदालत में शुक्रवार को आवेदन दाखिल कर उनकी पत्नी द्वारा उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के मामले में दायर याचिका पर बंद कमरे में सुनवाई करने का आग्रह किया.

बॉलीवुड
बॉलीवुड

नई दिल्ली: दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में घरेलू हिंसा के तहत दर्ज केस के मामले में बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह पेश हुए. उनकी पत्नी शालिन सिंह ने उन पर घरेलू हिंसा के तहत मामला दर्ज कराया है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तान्या सिंह इस मामले की सुनवाई कर रही हैं.

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार को अपने कक्ष में बुलाकर बात की. इसके बाद, दोनों पक्षों के वकीलों को भी मजिस्ट्रेट ने कक्ष में बुलाया. अदालत में तलवार का पक्ष संदीप कौर ने रखा और सिंह की ओर से रेबेका जॉन पेश हुईं.

20 करोड़ का हर्जाना
गौरतलब है कि शालिनी तलवार ने पति हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है और हर्जाने के तौर पर 20 करोड़ रुपये की मांग की है. हृदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह और तलवार 23 जनवरी, 2011 को वैवाहिक बंधन में बंधे थे.

हनी सिंह की पेशी न होने पर कोर्ट की सख्त टिप्पणी
इससे पहले गत 28 अगस्त को हनी सिंह सुनवाई के दौरान तीस हजारी कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. उन्होंने अपने वकील के जरिेए कोर्ट में पेशी से छूट की मांग की थी. कोर्ट ने हनी सिंह को पिछले तीन सालों की अपनी आमदनी से संबंधित विस्तृत हलफनामा और इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने कहा था कि कानून से ऊपर कोई नहीं है.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह के खिलाफ पत्नी की ओर से दायर घरेलू हिंसा मामले की आज सुनवाई

हनी सिंह के वकील ने कहा था कि उनकी तबीयत खराब है इसलिए वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए हैं. उन्होंने कोर्ट में पेशी से छूट की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि सुनवाई की अगली तारीख को वे कोर्ट में पेश होंगे. उसके बाद कोर्ट ने हनी सिंह की मेडिकल रिपोर्ट और पिछले तीन सालों की आमदनी का विस्तृत ब्यौरा और इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने का निर्देश दिया.

हनी सिंह के वकील ने कहा था कि उनकी तबीयत खराब है इसलिए वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए हैं. उन्होंने कोर्ट में पेशी से छूट की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि सुनवाई की अगली तारीख को वे कोर्ट में पेश होंगे. उसके बाद कोर्ट ने हनी सिंह की मेडिकल रिपोर्ट और पिछले तीन सालों की आमदनी का विस्तृत ब्याेरा और इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने का निर्देश दिया.

याचिका में हनी सिंह की पत्नी शालिनी सिंह ने कहा है कि हनी सिंह हनीमून के समय से ही उन्हें प्रताड़ित करते थे. मॉरीशस में हनीमून के दौरान ही हनी सिंह का व्यवहार बदलने लगा था. जब शालिनी ने हनी सिंह से उनके बदले व्यवहार के बारे में पूछा तो उसे बेड पर धक्का दे दिया और कहा कि जब हनी सिंह से सवाल पूछने की हिम्मत किसी की नहीं होती तो तुम भी मुझसे सवाल मत पूछना.

हनीमून के दौरान एक घटना के बारे में याचिका में कहा गया है कि हनी सिंह होटल के कमरे से बाहर चले गए और दस-बारह घंटे तक वापस नहीं आए. शालिनी के लिए वो जगह नई थी. जिसकी वजह से वो कमरे में ही रही और हनी सिंह का इंतजार करती रही. हनी सिंह उस दिन देर रात वापस लौटे तो नशे में थे.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह नहीं हुए पेश, कोर्ट ने मांगा आमदनी और इनकम टैक्स रिटर्न का ब्यौरा

शालिनी तलवार ने याचिका में दिल्ली में आवास और मासिक खर्च के रुप में पांच लाख रुपये हर महीने देने की मांग की है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तान्या सिंह ने याचिका पर सुनवाई करते हुए हनी सिंह को नोटिस जारी किया है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने 28 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था. शालिनी तलवार ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. याचिका में हनी सिंह पर शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. हनी सिंह की पत्नी ने उनके पिता सरबजीत सिंह, मां भूपिंदर कौर और बहन स्नेहा सिंह पर भी घरेलू हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया है.

Last Updated :Sep 3, 2021, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.