ETV Bharat / bharat

Maharashtra Politics: 3 महीने में पूरी पिक्चर बदल जाएगी, NCP और मजबूत होकर आएगी सामने- शरद पवार

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 3:39 PM IST

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमें उन्होंने बताया कि सिर्फ तीन महीने में ही पूरी पिक्चर बदल जाएगी और NCP और मजबूत होकर सामने आएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: महाराष्ट्र के पार्टी कार्यालय में शरद पवार ने बेबाक होकर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पिक्चर बदलने के लिए तीन महीने काफी हैं और जब समय आएगा तो सभी लोग मेरे साथ खड़े नजर आएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता के इस घिनौने खेल में हम साथ नहीं हैं और सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. शरद पवार ने उठ रहे उन अटकलों को भी सिरे से खारिज कर दिया कि अजित पवार की बगावत को उनका समर्थन प्राप्त है.

शरद पवार ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल हैं और अब अजित पवार को कोई महत्व नहीं है. शरद पवार ने आगे कहा कि मुझसे किसी ने भी यह नहीं पूछा या बात की कि बीजेपी के साथ जाना है या नहीं, यह फैसला अजित पवार का व्यक्तिगत फैसला है. भले ही लोग खुद से फैसले लेकर किसी और पार्टी में चले गए हैं लेकिन आने वाला चुनाव सबका फैसला कर देगा.

शरद पवार ने कहा कि वह पार्टी फिर से खड़ी करेंगे, एनसीपी हमारे साथ है. उन्होंने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा कि यह सब उनके लिए नया नहीं है, यह सारी चीजें उनके साथ पहले भी हो चुकी हैं. उन्होंने इस तरह के बगावती सुर कई बार झेले हैं और बाद में सबको वापस आना पड़ा है.

शरद पवार ने कहा है कि आज महाराष्ट्र और देश में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है. उन्होंने 5 जुलाई को सभी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार का कहना है, "वहां (अजित पवार) खेमे से कई लोगों ने मुझे फोन किया और कहा कि उनकी विचारधारा एनसीपी से अलग नहीं है और वे अगले कुछ दिनों में अंतिम फैसला लेंगे."

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.