ETV Bharat / bharat

राजस्थान- कोविड केयर सेंटर पहुंची बारात, पीपीई किट में लिए सात फेरे

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 1:12 PM IST

बारां जिले के केलवाड़ा में रविवार को एक अनोखी शादी हुई. जिसमें कोविड-19 सेंटर पर दूल्हा बारात लेकर पहुंचा और पीपीई किट में दुल्हन के साथ सात फेरे लिए हैं.

बारां में अनोखी शादी
बारां में अनोखी शादी

बारां/राजस्थानः कोरोना काल में शादियों पर सरकार ने कई तरह की बंदिशें लगाई हुई हैं. महज 100 मेहमानों में ही शादी राजस्थान में की जा रही है, लेकिन राजस्थान के बारां जिले के केलवाड़ा में रविवार एक अनोखी शादी हुई. जिसमें कोविड-19 सेंटर पर दूल्हा बारात लेकर पहुंचा और पीपीई किट में उसने दुल्हन के साथ सात फेरे लिए.

etv bharat
कोविड केयर सेंटर पहुंची बारात

जानकारी के अनुसार बारां जिले के नाहरगढ़ इलाके के छतरपुरा गांव की दुल्हन और केलवाड़ा के दूल्हे को आज सात फेरे लेने थे, लेकिन तबीयत खराब होने के चलते परिजनों ने दुल्हन और उसकी मां की दो दिन पहले कोविड-19 की जांच करवाई थी. रविवार सुबह 10:00 बजे दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जब कॉनटेक्स ट्रेस किया, तो सामने आया कि जो पॉजिटिव मिले हैं, वह दुल्हन और उसकी मां है. आज ही दुल्हन को शादी में सात फेरे लेने हैं, लेकिन लड़के वालों ने कहा कि एक बार विवाह की रस्म 'तेल चढ़ जाना' होने के बाद विवाह संपन्न करवाना जरूरी होता है.

पीपीई किट में हुए सात फेरे

ऐसे में चिकित्सा विभाग ने पूरी बात जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव तक पहुंचाई और अधिकारियों ने तय किया कि कोविड केयर सेंटर में ही पीपीई किट पहनाकर विवाह किया जाए, जिसमें अधिकारी भी मौजूद रहे. ऐसे में केलवाड़ा के सीताबाड़ी कोविड-19 सेंटर पर विवाह तय किया गया. दुल्हन को पहले ही कोविड-19 सेंटर पहुंचा दिया गया था. इस शादी में केवल चार जनों को ही अनुमति दी गई. इनमें दूल्हा, दुल्हन के पिता और पंडित शामिल थे, जबकि दुल्हन पहले से ही कोविड केयर सेंटर में मौजूद थी.

पढ़ें : गुरुग्राम: 5 भाइयों ने निभाई अनोखी भात परंपरा, बांटे 5100 मास्क और सैनिटाइजर

इन सभी को पीपीई किट पहनाया गया और महज आधे घंटे में ही पंडित ने विभाग की पूरी रस्म की. कोविड केयर सेंटर में ही सरकारी गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए पीपीई किट पहनकर शादी संपन्न हुई. यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है. इस दौरान शाबाद एसडीएम राहुल मल्होत्रा केलवाड़ा एसएचओ और बीसीएमओ डॉ. आरिफ भी मॉनिटरिंग के लिए मौजूद थे. जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कहने पर ही परिजनों ने शादी के अन्य सभी आयोजन रद्द कर दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.