ETV Bharat / bharat

जानें सिद्धिविनायक मंदिर का इतिहास और इससे जुड़ी कुछ राेचक बातें

author img

By

Published : Sep 10, 2021, 2:05 PM IST

प्रभादेवी स्थित सिद्धिविनायक मंदिर न केवल मुंबई में बल्कि भारत में भी बहुत प्रसिद्ध मंदिर है. इसे मुंबई के सबसे पुराने मंदिर के रूप में जाना जाता है. सिद्धिविनायक महाराष्ट्र के सबसे अमीर मंदिरों (richest temples in Maharashtra) में से एक है.

मुंबई
मुंबई

मुंबई : सिद्धिविनायक मंदिर में एक छोटा सा मंडप है. पवित्र मंदिर के लकड़ी के दरवाजे अष्टविनायक की छवियों से उकेरे गए हैं. छत सोने से बनी है और प्रमुख (बीच) मूर्ति भगवान गणेश की है. क्षेत्र में एक हनुमान मंदिर भी है. इस मंदिर में संकष्टी (Sankashti)और गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर भारी भीड़ होती है.

मंदिरों का संक्षिप्त इतिहास

सिद्धिविनायक मंदिर 19 नवंबर 1801 को बनाया गया था. मंदिर की मूल संरचना गुंबद के आकार में है. मंदिर का निर्माण लक्ष्मण विथु पाटिल ने करवाया था. मंदिर परिसर में दो दीपमाला, विश्राम गृह और रखरखाव के लिए आवास थे. इस क्षेत्र में 30 x 40 वर्ग मीटर की झील थी. पानी की कमी के मुद्दे को हल करने के लिए अठारहवीं शताब्दी की शुरुआत में नारदुल्ला द्वारा झील का निर्माण किया गया था. वर्तमान में, झील की भूमि अब मंदिर का हिस्सा नहीं है.

बता दें कि जब कुली फिल्म के दौरान जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे, उस समय वे इस मंदिर में आए थे और उसने प्रतिज्ञा की थी.

समाज के लिए मंदिर द्वारा सामाजिक कार्य

सिद्धिविनायक ट्रस्ट हर साल बड़ी संख्या में सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्य करता है. इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, गरीबों के इलाज के लिए मंदिर ट्रस्ट से मिलने वाला वित्तीय सहायता शामिल है. इसी तरह, वर्तमान कोविड काल में ट्रस्ट द्वारा मुंबई में बड़ी संख्या में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए. शिविर ने ब्लड बैंकों को कोविड रोगियों को आवश्यक रक्त आपूर्ति प्रदान करने में सक्षम बनाया.

इसे भी पढ़ें : आज से देश भर में गणेश उत्सव शुरू, मुंबई में लागू हैं कुछ पाबंदियां

सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट हर साल मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है. भविष्य में सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट और मुंबई नगर निगम के माध्यम से मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल की स्थापना की जाएगी, जिससे गरीबों को फायदा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.