ETV Bharat / bharat

ISIS से संपर्क रखने वाला फैजान AMU में BA इकोनॉमिक्स प्रथम वर्ष का छात्र, प्रॉक्टर ने की पुष्टि

author img

By

Published : Jul 21, 2023, 1:50 PM IST

झारखंड के लोहरदगा से एनआईए (NIA) ने फैजान अंसारी (Faizan Ansari) को गिरफ्तार किया था. उसके पास से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए थे. उसके AMU में पढ़ने की पुष्ट होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उसके निष्कासन की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

अलीगढ़: NIA ने ISIS से संपर्क रखने वाला फैजान अंसारी को झारखंड के लोहरदगा से गिरफ्तार किया था. फैजान अंसारी डार्क नेट के माध्यम से देश विदेश के आईएसआईएस एजेंटों के संपर्क में था. उसका कनेक्शन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से भी निकला है. फैजान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीए इकोनामिक्स प्रथम वर्ष का छात्र है. AMU के प्रॉक्टर ने इसकी पुष्टि की है. फैजान लोहरदगा के मिल्लत कॉलोनी का रहने वाला है उसके पिता फिरोज अंसारी बीएसएनएल (BSNL) में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी हैं.

आईएसआईएस से संपर्क रखने वाले फैजान अंसारी के एएमयू छात्र होने की पुष्टि करते हुए प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि फैजान अंसारी ने बीए फर्स्ट ईयर इकोनॉमिक्स से एडमिशन लिया था. यह एडमिशन 2022 - 23 सत्र के लिए लिया गया था. एक साल से वह यहां पढ़ाई कर रहा था. उसको एसएस नॉर्थ हॉस्टल में कमरा एलॉट किया गया था. लेकिन, वेटिंग लिस्ट के चलते कमरा नहीं मिल पाया था, इसलिए बाहर किराए के मकान में रह रहा था.

प्रॉक्टर ने बताया कि वह रहने वाला झारखंड का है. उसने अपने एडमिशन के समय एड्रेस रांची का दिया था. लेकिन, हॉस्टल के लिए उसने अपना एड्रेस झारखंड के लोहरदगा का दिया था. हालांकि अभी तक एनआईए से कोई कांटेक्ट नहीं हुआ है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जो कार्रवाई शुरू की गई है. उस पर यूनिवर्सिटी नजर बनाए हुए है. पुलिस जो भी सहयोग चाहेगी, उसे यूनिवर्सिटी प्रशासन करेगा. केंद्रीय जांच एजेंसियां जो कार्रवाई कर रही है उस पर नजर है. हालांकि फैजान गिरफ्तार हो चुका है और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी फैजान के निष्कासन की कार्रवाई शुरू कर दी है.

अलीगढ़ में किराए के आवास पर रहकर 19 साल का छात्र फैजान आईएसआईएस के साथ मिलकर हिंसक कार्रवाई की योजना बना रहा था. एनआईए ने रविवार और सोमवार को यहां तलाशी ली थी. जिस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए. जांच में पाया गया कि फैजान इस्लामिक स्टेट के प्रति अपनी निष्ठा रखता था. अपने घर से ही इस्लामिक जिहाद को लेकर वह सक्रिय था. कुछ दिन पहले ही वह अपने घर लोहरदगा गया था. जहां एनआईए की टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः ISIS Terrorist Faizan Ansari Arrested: डार्क नेट के जरिए आईएसआईएस से जुड़ा था फैजान, एएमयू में पढ़ाई के दौरान संपर्क में आया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.