ETV Bharat / bharat

भारत में दिखा रमजान का चांद, आज पहला रोजा, पीएम मोदी ने दी बधाई

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 12:02 AM IST

ramadan moon
भारत में दिखा रमजान का चांद

19:38 April 24

रमजान का चांद

modi wished over ramadan
पीएम मोदी ने दी रमजान की मुबारकबाद

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी समेत पूरे देश में रमज़ान का मुकद्दस महीना शनिवार से शुरू होगा. उलेमा ने कोरोना वायरस को देखते हुए मुस्लिम समुदाय से घरों में ही इबादत करने की अपील की है.

दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा, 'मैं ऐलान करता हूं कि दिल्ली में कल पहला रोज़ा होगा.'

उन्होंने कहा, 'दिल्ली में चांद नहीं दिखा है, लेकिन बिहार, कोलकाता, रांची और हरियाण समेत कई स्थानों पर चांद दिखा है.'

मुफ्ती मुकर्रम ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के सदस्य कोरोना वायरस को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन का पालन करें और नमाज़ और तरावीह (रमज़ान में रात में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज़) घरों में ही पढ़ें.

रमज़ान मुसलमानों के लिए सबसे पाक महीना होता है. समुदाय के सदस्य पूरे महीने रोज़ा रखते हैं और सूरज निकलने से लेकर डूबने तक कुछ नहीं खाते पीते हैं. साथ में महीने भर इबादत करते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं.

Last Updated : Apr 25, 2020, 12:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.