ETV Bharat / bharat

कांग्रेस सांसद वसंतकुमार का कोरोना से निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 12:33 AM IST

कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है. चेन्नई के अपोलो अस्पताल में बसंत कुमार ने दम तोड़ा. पीएम मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है.

कांग्रेस सांसद वसंतकुमार का कोरोना से निधन
कांग्रेस सांसद वसंतकुमार का कोरोना से निधन

चेन्नई : तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य एच वसंतकुमार का शुक्रवार को यहां एक अस्पताल में कोविड-19 से निधन हो गया. पार्टी ने यह जानकारी दी.

कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पहली बार सांसद बने और तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष 70 वर्षीय वसंतकुमार को कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद 10 अगस्त को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था और संक्रमण से उनका निधन हो गया. उन्होंने बताया कि वसंतकुमार के परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक पुत्री हैं.

अपोलो अस्पताल ने बाद में एक बयान में कहा कि सांसद का एक गहन देखभाल इकाई में गंभीर कोविड निमोनिया का उपचार किया गया.

अस्पताल ने कहा, 'सभी सक्रिय चिकित्सा उपायों के बावजूद कोविड-19 संबंधी जटिलताओं की वजह से उनकी हालत धीरे-धीरे बिगड़ती गयी और आज उनका निधन हो गया.'

वसंतकुमार दो बार विधायक भी रहे हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गये थे.

वसंतकुमार हरिकृष्ण पेरुमल का जन्म 14 अप्रैल, 1950 को हुआ था. वह तमिलनाडु कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जाने माने तमिल साहित्यकार कुमारी अनंतन के भाई थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, कांग्रेस पार्टी के नेताओं राहुल गांधी, अहमद पटेल, पी चिदंबरम, के सी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला तथा द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन आदि ने वसंतकुमार के निधन पर शोक जताया.

मोदी ने ट्वीट किया, 'लोकसभा सांसद एच वसंतकुमार जी के निधन से दुखी हूं. व्यापार और समाज सेवा के प्रयासों में उनकी प्रगति उल्लेखनीय थी. उनके साथ अपनी बातचीत में, मैंने हमेशा तमिलनाडु की प्रगति के प्रति उनका जुनून देखा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.'

  • Saddened by the demise of Lok Sabha MP Shri H. Vasanthakumar Ji. His strides in business and social service efforts were noteworthy. During my interactions with him, I always saw his passion towards Tamil Nadu’s progress. Condolences to his family and supporters. Om Shanti. pic.twitter.com/SmuAK8ufAx

    — Narendra Modi (@narendramodi) August 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पलानीस्वामी ने शोक प्रकट करते हुए कहा, 'वसंतकुमार ने सेल्समैन के रूप में काम शुरू किया था और अपनी मेहनत से जीवन में यहां तक पहुंचे. उन्होंने गरीबों के शैक्षणिक तथा आर्थिक विकास के लिए उत्कृष्ट सेवा की और सार्वजनिक जीवन में जनता का स्नेह पाया.'

राहुल गांधी ने उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुए ट्वीट किया, ' कोविड-19 के कारण कन्याकुमारी से सांसद एच वसंतकुमार के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध रह गया. लोगों की सेवा करने की कांग्रेस की विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा हमारे दिलों में रहेगी. उनके परिजन और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'

  • The news of Kanyakumari MP, Shri H Vasanthakumar’s untimely demise due to Covid-19 has come as a shock.

    His commitment to the congress ideology of serving the people will remain in our hearts forever.

    Heartfelt condolences to his friends and family members. pic.twitter.com/oqhrfQXEUD

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के एस अलागिरी ने वसंतकुमार के निधन पर दुख प्रकट करते हुए दिवंगत सांसद के सम्मान में सात दिन के शोक की घोषणा की और कहा कि पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा तथा पार्टी के सभी कार्यक्रम निरस्त किये जा रहे हैं.

मक्कल नीधी मैयम के अध्यक्ष और अभिनेता कमल हासन, अभिनेता रजनीकांत, पीएमके और एमडीएमके के नेता क्रमश: एस रामदॉस तथा वाइको ने भी वसंतकुमार के निधन पर शोक प्रकट किया.

अपने मुस्कुराते चेहरे के लिए लोकप्रिय वसंतकुमार एक सफल उद्यमी थे.

Last Updated :Aug 29, 2020, 12:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.