अंग्रेजों के जमाने का रेलवे पुल बहा, चक्की खड्ड पर था पुल, देखे वीडियो

By

Published : Aug 20, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Aug 20, 2022, 12:26 PM IST

thumbnail

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में शुक्रवार से हो रही मूसलाधार (heavy rain in himachal) बारिश के कारण नूरपुर के पास चक्की (Chakki Khad near Nurpur) खड्ड में अंग्रेजों के जमाने का बना रेलवे का पुल (railway bridge washed away) बह गया. गनीमत यह रही कि जब खड्ड में तेज बहाव आया तो उस दौरान पुल पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. हालांकि ,रेलवे ने पुल को पहले ही असुरक्षित (Railway unsafe bridge washed away) घोषित कर ट्रेन की आवाजाही बंद कर रखी थी. रेलव अधिकारियों ने बताया था कि बरसात के बाद पुल की मरम्मत की जानी थी. बता दें कि इस पुल का निर्माण अंग्रेजों के जमाने में किया गया था. तब से लेकर इस पुल से रेल की आवाजाही होती रही. इस रेलवे लाइन से जिला कांगड़ा के कई गांवों के लोगों को आने -जाने की सुविधा मिलती थी. railway bridge collapsed in Kangra railway bridge washed away in Himachal railway bridge collapsed in Himachal railway bridge collapses in Himachal railway bridge washed away in Kangra

Last Updated : Aug 20, 2022, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.