अलविदा पंडित सुखराम: जयराम और धूमल ने कुछ ऐसे किया याद...
Published on: May 12, 2022, 4:23 PM IST

मंडी: पंडित सुखराम का पार्थिव शरीर पंचत्व में विलिन हो गया. सुखराम के अंतिम दर्शन के लिए सीएम जयराम ठाकुर और पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने पहुंचकर (Jairam and Prem Kumar Dhumal on Pandit Sukhram)श्रद्धांजलि दी. जयराम ठाकुर ने कहा प्रदेश और देश की राजनीति में पंडित सुखराम के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. वहीं, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हिमाचल में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनाने में पंडित सुखराम ने साथ दिया. उन्होंने पांच साल वादा निभाने की बात कही थी और उसे पूरा किया.
Loading...