पांवटा साहिब में पेड़ से टकराई कार, CCTV में कैद हुआ हादसा
पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, पांवटा साहिब के भेड़ेवाला के पास एक एक्सीडेंट का बड़ा मामला सामने आया है. पांवटा साहिब की तरफ जा रही कार अचानक मोड़ पर स्पीड कम न होने के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भयानक थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग भी चौक गए. एक्सीडेंट की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. लोगों ने ड्राइवर को बाहर निकलने का प्रयास किया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया.