स्पीति में तैयार हो रहे आपदा मित्र, माइनस तापमान में ले रहे आपदा से निपटने का प्रशिक्षण

By

Published : Dec 20, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

thumbnail

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति की स्पीति घाटी में इन दिनों अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान के सब सेंटर जिस्पा और जिला आपदा प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान से काजा में चौदह दिवसीय आपदा मित्र अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. काजा के एडीसी अभिषेक वर्मा ने मंगलवार को प्रशिक्षण ले रहे सभी स्पीति के युवाओं का हौंसला बढ़ाया और स्वयं भी रिपलिंग की. इस शिविर में 60 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं, आपदा के समय युवाओं की सहायता लेकर रेस्क्यू कार्य को आसानी से सफल किया जाएगा. पहली बार सेंटर काजा में युवाओं को इस तरह का प्रशिक्षण दे रहा है और प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को आपदा मित्र कहा जाएगा. सामुदायिक वालंटियर किसी भी आपात स्थिति के दौरान आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के लिए सेवाएं देंगे और लोगों की जान-माल को बचाने में अहम भूमिका निभाएंगे. जो बाढ़, भूकंप, भू-स्खलन, चक्रवात व अन्य आपदाओं के लिहाज से उच्च संवेदनशील है. इस तरीके से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सेंटर के इंचार्ज मनमोहन नाजू ने कहा कि इन्हे आपदा से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा हैं . रेस्क्यू में इन युवाओं की सहायता से लोगों की जान बचाई जा सकती है. वही, इस सेंटर में रविंद्र, पीयूष, भुवनेश्वर और टाशी युवाओं को प्रशिक्षण दे रहें है. (Aapda Mitra Lahaul Spiti)

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.