ETV Bharat / state

Una Road Accident: अज्ञात गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार की मौत, पुलिस ने किया मामला दर्ज

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 30, 2023, 6:42 PM IST

ऊना में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद से मृतक के घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने अज्ञात गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर.. (Una Road Accident)

Youth Died in Road Accident at Una
ऊना में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

ऊना: जिला ऊना में स्वां नदी के ऊपर पुल पर एक अज्ञात गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने अज्ञात गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक की पहचान सूरज निवासी नंगल कलां के रूप में हुई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूरज अपनी बहन के घर छत्तरपुर ढाड़ा गया हुआ था. देर रात्रि जब वह मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहा था तो संतोषगढ़ और टाहलीवाल के बीच स्वां नदी के ऊपर पुल पर किसी अज्ञात गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. जिसके बाद अज्ञात गाड़ी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हादसे में सूरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.

'शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. अज्ञात गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.':- संजीव भाटिया, एएसपी, ऊना

अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज: एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया पुलिस ने शव का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुुपुर्द कर दिया है. वहीं, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि वाहन चालक की धरपकड़ के लिए संतोषगढ़ और टाहलीवाल में सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Road Accident In Una: ऊना में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.