ETV Bharat / state

ऊना में चिट्टे के साथ महिला और पुरुष गिरफ्तार, पिछले 45 दिनों में नशे के 19 केस हुए दर्ज

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 6:39 PM IST

ऊना में चिट्टे के साथ महिला और पुरुष गिरफ्तार
ऊना में चिट्टे के साथ महिला और पुरुष गिरफ्तार

नशा माफिया की कमर तोड़ने के लिए तैयार पुलिस विभाग लगातार नशा तस्करों पर पैनी निगाह बनाए हुए हैं और समय-समय पर उन्हें दबोच कर कार्रवाई को भी अंजाम दिया जा रहा है. मंगलवार को जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव कोटला कलां में पुलिस ने एक ऐसी ही बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक महिला और पुरुष को चिट्टे की बड़ी खेप के साथ काबू किया जबकि उनके कब्जे से एक तराजू और कुछ एक सिरिंज भी बरामद किए गए हैं. जिसके आधार पर पकड़ी गई महिला और पुरुष के चिट्टा तस्कर होने की संभावनाएं प्रबल हो गई है. (drug cases in una)

ऊना में चिट्टे के साथ महिला और पुरुष गिरफ्तार

ऊना: पुलिस विभाग ने नशा माफिया के खिलाफ शिकंजा कसने का अभियान लगातार जारी रखा है. पिछले 45 दिन में जहां चिट्टा तस्करी के करीब 19 मामले दर्ज किए गए हैं तो वहीं, मंगलवार को पुलिस ने चिट्टे की बड़ी खेप के साथ एक महिला समेत दो लोगों को काबू करने में सफलता हासिल की है. ताजा मामले में पुलिस ने 20 ग्राम से ज्यादा चिट्टा पकड़ा है जबकि इसके साथ-साथ आरोपियों के कब्जे से एक तराजू भी बरामद किया गया है. इसके अतिरिक्त कुछेक सिरिंज भी बरामद की गई हैं.

बताया जा रहा है कि हमीरपुर के निवासी इस पुरुष और पंजाब निवासी महिला ने कुछ दिन पहले ही ऊना के नजदीक कोटला कलां में एक मकान किराए पर लिया था. यहीं से वह अपना धंधा भी ऑपरेट कर रहे थे. पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस इन आरोपियों पर कुछ दिन से निगाह रखे हुई थी. उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिले के रहने वाले पुरुष और पंजाब की रहने वाली महिला ने कुछ ही समय पूर्व कोटला कलां में एक मकान किराए पर लिया था और यहीं से अपना धंधा ऑपरेट कर रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक अर्जित सिंह ठाकुर ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पिछले 45 दिनों में पुलिस विभाग द्वारा चिट्टा तस्करी के करीब 19 मामले पकड़े हैं. जिनके खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि बॉर्डर एरिया होने के चलते जिला में नशा माफिया की सक्रियता लगातार देखी जा रही है जिस पर काबू पाने के लिए हिमाचल पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ संपर्क करते हुए लगाम कसने का काम शुरू किया है. उन्होंने कहा कि नशा तस्करी की कमर तोड़ने के लिए समय-समय पर पंजाब पुलिस के साथ जानकारियां साझा करते हुए हिमाचल की सीमा से बाहर बैठे पैडलर्स पर भी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती के लिए 16 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, भर्ती प्रक्रिया में हुआ ये बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.