ETV Bharat / state

Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती के लिए 16 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, भर्ती प्रक्रिया में हुआ ये बदलाव

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 4:51 PM IST

अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. अब अग्निवीर बनने के लिए पहले लिखित परीक्षा देनी होगी और लिखित परीक्षा में मेरिट में रहे अभ्यर्थियों को ही दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा. अग्निवीर भर्ती के लिए 16 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. (agniveer bharti 2023 online form date) (agniveer recruitment apply online) (agniveer recruitment 2023)

अग्निवीर भर्ती ऑनलाइन आवेदन
अग्निवीर भर्ती ऑनलाइन आवेदन

मंडी: अग्निवीर भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 16 फरवरी 2023 से शुरू होने वाला है. आवेदन 15 मार्च 2023 तक स्वीकार किए जाएंगे. यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक एएस नाथ ने दी. उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया गया है. अब पहले चरण में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी व दूसरे चरण में ऑनलाइन परीक्षा में मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों को ही भर्ती रैली में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा.

इस वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन: उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों का जन्म 01 अक्टूबर 2002 और 01 अप्रैल 2006 के बीच हुआ है, वे भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सभी उम्मीदवारों को joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए वेबसाइट में वीडियो लिंक हैं जिन्हें उम्मीदवार बदली हुई प्रक्रिया, पंजीकरण कैसे करें और ऑनलाइन परीक्षा में कैसे उपस्थित हों, समझने के लिए देख सकते हैं. वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध है.

अग्निवीर भर्ती के लिए 16 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू
अग्निवीर भर्ती के लिए 16 फरवरी से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

ऑनलाइन परीक्षा के लिए इतना देना होगा शुल्क: उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को 250 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए साइबर कैफे की सेवाओं का उपयोग करने वाले उम्मीदवार अपने व्यक्तिगत और वित्तीय डेटा की सुरक्षा के लिए आवश्यक सावधानी बरतें. उन्होंने बताया कि उम्मीदवार आवेदन करते समय अपनी पसंद का केंद्र चुन सकते हैं. उन्हें केंद्र आवंटित करते समय उम्मीदवार की पसंद को पूरा करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे, हालांकि सभी को अपनी पसंद के केंद्र नहीं मिल सकते हैं.

एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारकों को भी देनी होगी परीक्षा: उन्होंने बताया कि इस बार एनसीसी सी सर्टिफिकेट धारकों को भी ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी और उन्हें परीक्षा में बोनस अंक दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि वह आवेदन करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें की उनका आधार डाटा उनके मैट्रिक प्रमाण पत्र के डाटा के साथ मेल खाता हो, जिसके बिना उन्हें पंजीकरण प्रक्रिया में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क/स्टोरकीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन और टेक्निकल के लिए ऑनलाइन परीक्षा 27 अप्रैल से 04 मई 2023 के बीच विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Khelo India National Winter Games 2023: बर्फबारी में हिमाचल की बेटी निशा ने दौड़कर जीत लिया गोल्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.