ETV Bharat / state

बाबा बालक नाथ के जयकारों से गूंज ऊना, पंजाब से निकली पैदल यात्रा का किया स्वागत

author img

By

Published : Apr 21, 2023, 12:33 PM IST

बाबा बालक नाथ के जयकारों से गूंज ऊना
बाबा बालक नाथ के जयकारों से गूंज ऊना

पंजाब से निकली बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध के लिए पैदल यात्रा का ऊना में स्वागत किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों मौजूद रहे. यात्रा 18 अप्रैल को अमृतसर से शुरू हुई थी.

ऊना: शुक्रवार सुबह ऊना शहर का माहौल बाबा बालक नाथ के रंग में रंग गया. कोई बाबा के जयकारे लगा रहा था तो कोई फूल -माला चढ़ाकर बाबा बालक नाथ से खुशहाली की कामना कर रहा था. मौका था पंजाब के अमृतसर से करीब 62 वर्ष से प्रतिवर्ष चल रही बाबा बालक नाथ के लिए पैदल यात्रा को शहर पहुंचने पर स्वागत करने का. वीरवार को पैदल यात्रा पहुंची और शुक्रवार को यात्रा जिला मुख्यालय से दियोटसिद्ध के लिए रवाना हुई.

18 अप्रैल को शुरू हुई थी यात्रा: अमृतसर से 18 अप्रैल को यह यात्रा शुरू हुई थी ,जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु अमृतसर ही नहीं ,बल्कि पंजाब के विभिन्न शहरों के साथ-साथ हरियाणा और दिल्ली सहित अन्य जगहों शाहतलाई के लिए आगे बढ़ रही है. श्रद्धालुओं का जत्था वीरवार रात जिला मुख्यालय पहुंचा था. जहां प्रतिवर्ष की तरह स्थानीय लोगों ने पुराना बस अड्डे परिसर में ठहरनेकी व्यवस्था की थी.

बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल: शुक्रवार सुबह तमाम श्रद्धालु एक बार फिर अपने अंतिम पड़ाव बाबा बालक नाथ मंदिर के लिए बाबा जी के जयकारे लगाते हुए निकल पड़े. बता दें कि इस यात्रा में बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं भारी संख्या में शामिल हैं. अमृतसर के थाना सदर के संत मोहनलाल के आश्रम से प्रतिवर्ष इस यात्रा की शुरुआत की जाती और इस वर्ष भी 18 अप्रैल को यह यात्रा अमृतसर से शुरू हुई और तीसरे दिन शाम को ऊना जिला मुख्यालय पहुंची.

46 साल से यात्रा में शामिल हो रहे राकेश शर्मा: करीब 46 वर्ष से लगातार यात्रा में शामिल हो रहे अमृतसर निवासी राकेश शर्मा ने कहा कि बाबा बालक नाथ के प्रति सभी श्रद्धालुओं की आस्था है और उसी का परिणाम है कि इस यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लोग लते हैं. उन्होंने कहा कि करीब 700 श्रद्धालु प्रतिवर्ष पैदल यात्रा में शामिल होकर बाबा बालक नाथ के मंदिर में शीश नवाते हैं. दिल्ली के दीपक चोपड़ा ने बताया कि वह खुद कई वर्षों से इस यात्रा में शामिल हो रहे और उनका 21 वर्षीय बेटा भी लगातार इस यात्रा में भाग ले रहा है.

ये भी पढे़ं : आस्था: पंजाब से 300 किमी पैदल यात्रा पर दियोटसिद्ध के लिए निकले श्रद्धालु, ऊना पहुंचा जत्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.