ETV Bharat / state

ऊना-तलवाड़ा रेल लाइन भूमि अधिग्रहण का काम 83 प्रतिशत पूरा, ऊना-हमीरपुर लाइन पर भी चर्चा

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 10:03 PM IST

जिला दंडाधिकारी संदीप कुमार ने रेल परियोजनाओं के संबंध में बैठक ली. उन्होंने बताया ऊना-तलवाड़ा रेल लाइन बिछाने के लिए भूमि अधिग्रहण का काम 83 प्रतिशत पूरा हो गया है. बैठक में प्रस्तावित ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन को लेकर भी चर्चा हुई.

Una Talwara rail line l
भूमि अधिग्रहण

ऊना: रेल परियोजनाओं के संबंध में जिला दंडाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में आज एक बैठक हुई. बैठक में डीसी ने कहा ऊना-तलवाड़ा रेल लाइन बिछाने के लिए प्रदेश की सीमा के अंतिम छोर मंदवाड़ा तक भूमि अधिग्रहण का 83 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. उन्होंने तहसीलदार को बाकी बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि इस रेलवे लाइन को बिछाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके.

प्लेटफॉम 90 मीटर बढ़ाया
बैठक में प्रस्तावित ऊना-हमीरपुर रेल लाइन पर चर्चा हुई. डीसी ने कहा रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे का कार्य प्रगति पर है. इसी वर्ष अक्टूबर तक यह कार्य पूरा होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि अंब -अंदौरा-दौलतपुर रेलवे लाइन के विद्युतीकरण पर 6 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. सितंबर तक यह कार्य भी पूरा होने की उम्मीद है. अंब में वाशिंग स्टेशन बनाने की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन पर कैंटीन खोलने और ऊना और दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के बारे में भी चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए ऊना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म को 90 मीटर बढ़ाया गया है.5 करोड़ रुपये की लागत से दूसरे प्लेटफॉर्म तक फुट ओवर ब्रिज का कार्य आरंभ हो गया है.

खाली जमीन पर किया जाए पौधरोपण

बैठक में डीसी ने रेलवे के अधिकारियों को विभाग की खाली भूमि पर पौधारोपण करने को कहा. इस बैठक में रेलवे बोर्ड पीएससी कमेटी के सदस्य हरिओम भनोट, सदस्य उत्तर क्षेत्र रेलवे सुमित शर्मा, स्टेशन मास्टर नरेंद्र कुमार, बीएस चौहान, एसके सिन्हा, नायब तहसीलदार रेलवे श्रवण कुमार, रेलवे के इंजीनियर राजिंदर कुमार, राकेश कुमार तथा मंगूराम, सहायक आयुक्त रेखा कुमारी तथा जिला राजस्व अधिकारी विद्याधर नेगी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.