ETV Bharat / state

ऊना के सरकारी स्कूलों में असुरक्षित भवन होंगे चिन्हित, बनेंगी नए इमारतें:सत्ती

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 6:08 PM IST

ऊना के विभिन्न स्कूलों में कमरों, चारदीवारी, रिटेनिंग वॉल, रैंप इत्यादि के निर्माण के लिए 35.68 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. इस राशि से बीआरसी कार्यालय में प्रशिक्षण हाल व शौचालय निर्माण के लिए 9 लाख 75 हजार रुपये, प्राथमिक स्कूल कुठार खुर्द की चार दिवारी के लिए 2 लाख, प्राथमिक स्कूल लमलेहड़ा की रिटेंनिंग बाल के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये व माध्यमिक स्कूल के लिए भी 1 लाख 20 हजार रुपये खर्च होंगे.

सतपाल सत्ती
सतपाल सत्ती

ऊना: विधानसभा क्षेत्र ऊना के विभिन्न स्कूलों में कमरों, चारदीवारी, रिटेनिंग वॉल, रैंप इत्यादि के निर्माण के लिए 35.68 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. यह जानकारी देते हुए छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने अधिकारियों, एसएमसी प्रधान, स्कूल प्रमुख और पंचायत प्रधानों के साथ आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.

सतपाल सत्ती ने बताया कि इस राशि से बीआरसी कार्यालय में प्रशिक्षण हॉल व शौचालय निर्माण के लिए 9 लाख 75 हजार रुपये, प्राथमिक स्कूल कुठार खुर्द की चार दिवारी के लिए 2 लाख, प्राथमिक स्कूल लमलेहड़ा की रिटेंनिंग बाल के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये व माध्यमिक स्कूल के लिए भी 1 लाख 20 हजार रुपये, माध्यमिक स्कूल अबादा बराना की रिटेंनिंग वॉल के लिए 4 लाख 20 हजार, प्राथमिक स्कूल खानपुर में साढ़े पांच लाख चार दिवारी और 60 हजार रुपये ब्रेस्ट वॉल के लिए खर्च होंगे.

उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय में रैंप के निर्माण के लिए 1 लाख 40 हजार जबकि खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय रैंप के लिए 40 हजार रुपये, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चड़तगढ़ के विभिन्न मरम्मत कार्यों के लिए 1 लाख 57 हजार रुपये की धनराशि व्यय की जा रही है. इसके अतिरिक्त वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बडैहर में स्कूल भवन व रास्ते में लगने वाली पेवर ब्लॉक के लिए 3 लाख 86 हजार रूपए खर्च किए जाएंगे.

पढ़ें: कल एक दिवसीय दौरे पर ऊना पहुंचेंगे अनुराग ठाकुर, दिशा बैठक की करेंगे अध्यक्षता

सत्तपाल सत्ती ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के असुरक्षित भवनों को चिन्हित करके उनके स्थान पर नए भवनों के निर्माण के लिए, स्कूलों के सुधार व रख-रखाव आदि के मामले प्रदेश सरकार को भेजे गए हैं, जिनमें से आज 35 लाख 68 हजार रुपये की राशि स्कूल प्रमुखों को वितरित की गई. इसी तर्ज पर क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में आवश्यकता अनुसार सुधार व निर्माण के लिए धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी.

सत्तपाल सत्ती ने उपस्थित शिक्षक वर्ग से आहवान किया कि कोरोना अनलॉक प्रक्रिया में विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करें. इसके अतिरिक्त थर्मल स्कैनिंग, बैठने की व्यवस्था व सोशल डिस्टेंसिंग आदि की भी व्यवस्था बनाए रखें. इस अवसर पर उप-निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना देवेंद्र चंदेल, एडीपीओ रमण सिहोर, खंड शिक्षा अधिकारी निर्मला देवी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.

पढ़ें: स्टाफ की कमी से जूझ रहा नाहन मेडिकल काॅलेज, कर्मचारियों ने विधायक के समक्ष रखी मांगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.