ETV Bharat / state

UNA: सड़क हादसे में 4 साल की मासूम की मौत, स्कूल में एडमिशन लेने के बाद मां के साथ घर लौट रही थी बच्ची

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 4:32 PM IST

ऊना जिले में सड़क हादसे के दौरान 4 साल की अबोध बच्ची की मौत हो गई है. बच्ची अपनी मां के साथ स्कूल में दाखिला करवा कर घर लौट रही थी कि तभी बाइक सवार ने मां-बेटी को टक्कर मार दी. जिससे बच्ची की मौके पर मौत हो गई जबकि मां गंभीर रुप से घायल है. (4 year old girl died in Una road accident )

Road accident in una
सांकेतिक तस्वीर.

ऊना: जिला ऊना में सड़क हादसों का दौर जारी है. आए दिन ऊना जिले में सड़क हादसों के दौरान लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा मामले में ऊना जिला मुख्यालय के नजदीक बहड़ाला में चंडीगढ़ धर्मशाला NH पर सड़क हादसे में 4 साल की अबोध बच्ची की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार बच्ची ने हादसे से थोड़ी देर पहले ही स्कूल में दाखिला लिया था. अपनी मां के साथ स्कूल में दाखिला करवा कर बच्ची घर लौट रही थी. इस दौरान एक बाइक चालक ने मां-बेटी को टक्कर मार दी जिससे 4 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में बच्ची की मां रुबाना खातून भी गंभीर रुप से घायल है.

मृतक बच्ची की पहचान रिजवाना खातून (4 वर्ष) पुत्री राफिद निवासी बिहार के रुप में हुई है. बच्ची अपने परिवार के साथ बहड़ाला में रह रही थी. पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए Regional Hospital Una भेज दिया है. वहीं, घायल मां का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार करवया जा रहा है. बच्ची की मौत से घरवालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रुबाना खातून वीरवार सुबह बहड़ाला स्कूल में अपनी 4 वर्षीय बच्ची रिजवाना खातून की एडमिशन करवाकर वापस घर लौट रही थी. इस दौरान सड़क पार करते समय नंगल की ओर से आ रहे बाइक सवार ने मां-बेटी को टक्कर मार दी. जिससे बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, बच्ची की मां गंभीर रूप से जख्मी हो गई. ASP ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि बाइक चालक को पकड़ लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढे़ं: ऊना में तेज रफ्तार का कहर, एक महिला की मौत, 2 घायल

Last Updated : Apr 6, 2023, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.