ETV Bharat / state

15 दिन बाद ऊना-होशियारपुर रोड पर ट्रैफिक बहाल, लोगों को मिली राहत, लेकिन पुराना रोड अभी भी रहेगा बंद

author img

By

Published : Jul 24, 2023, 6:03 PM IST

जिला ऊना में सोमभद्रा नदी में आए उफान के कारण घालुवाल पुल का एप्रोच रोड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं, NHAI ने 15 दिन के भीतर ही अप्रोच रोड को पूरी तरह ठीक करते हुए ऊना होशियारपुर वाया झलेड़ा से ट्रैफिक को पूरी तरह शुरू कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Una Hoshiarpur road
15 दिन बाद ऊना-होशियारपुर रोड पर ट्रैफिक बहाल

ऊना: 9 और 10 जुलाई को हुई भारी बारिश के चलते ऊना की सोमभद्रा नदी में आए उफान के कारण घालुवाल पुल का एप्रोच रोड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके चलते होशियारपुर और गगरेट के लिए जाने वाले तमाम वाहनों के ट्रैफिक को हरोली रामपुर पुल से डायवर्ट किया गया. ऐसी स्थिति में वाहन चालकों को कई किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करते हुए गगरेट और होशियारपुर की तरफ जाना पड़ रहा था, लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने महज 15 दिन में इस पुल के अप्रोच रोड को पूरी तरह ठीक करते हुए ऊना होशियारपुर वाया झलेड़ा से ट्रैफिक को पूरी तरह शुरू कर दिया है.

हालांकि जिला मुख्यालय से इस पुल तक जाने वाले पुराना होशियारपुर रोड पर ट्रैफिक अभी आने वाले कई दिनों तक बंद रहने की संभावना है. जिसके चलते जिला मुख्यालय से केवल मात्र झलेड़ा होते हुए ही होशियारपुर और गगरेट सहित हरोली उपमंडल के सलोह, भदसाली, ईसपुर, पंडोगा और पंजावर आदि के लिए घालूवाल पुल से जा सकेंगे. वहीं, इस पुल से यातायात के सुचारू होने के बाद नियमित रूप से आने जाने वाले लोगों ने भी राहत की सांस ली है.

9 और 10 जुलाई को भारी बारिश के बाद सोमभद्रा नदी में आए उफान की जद में आकर क्षतिग्रस्त हुए ऊना होशियारपुर रोड को सोमवार को दोबारा थ्रू कर दिया गया है. करीब 15 दिनों चले मरम्मत कार्य के बाद फिलहाल ऊना होशियारपुर रोड वाया झलेड़ा से यातायात पूरी तरह से शुरू कर दिया गया है. हालांकि लालसिंगी होते हुए सोमभद्रा नदी के किनारे आने वाला पुराना होशियारपुर रोड अभी भी मरम्मत कार्य के चलते कई दिन तक बंद रहने की संभावना है.

इस रोड से होते हुए रोजाना झलेड़ा से अपने गांव जाने वाले देवेंद्र सिंह जसवाल ने बताया कि पुल का एप्रोच रोड टूटने के कारण उन्हें कुछ सौ मीटर की बजाय कई किलोमीटर का सफर तय करते हुए अपने गांव जाना पड़ता था, लेकिन अब पुल के दोबारा बहाल होने से उन्हें सुविधा मिली है. दूसरी तरफ रामपाल सैनी ने कहा कि पुल के अप्रोच रोड का मरम्मत कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा करते हुए लोगों को सुविधा प्रदान की गई है जिसका निश्चित रूप से लोगों को लाभ मिल रहा है.

वहीं, एसडीएम ऊना विश्वमोहन देव चौहान का कहना है कि पुल का एप्रोच रोड टूटने के कारण करीब 15 दिन तक इस रोड से यातायात बंद रहा है. लेकिन अब इसे पूरी तरह यातायात के लिए खोल दिया गया है हालांकि पुल के पास पुराना होशियारपुर रोड पर चल रहा मरम्मत कार्य अभी कुछ दिन और चलने वाला है जिसके चलते यह सड़क यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगी.

ये भी पढे़ं- खतरे की जद में हैं धार्मिक नगरी मणिकर्ण, तटीकरण की उठ रही है मांग, ब्रह्म गंगा से गुरुद्वारा तक पार्वती का खौफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.